पुलिस प्रशासन में एसपी ने की बड़े पैमाने पर सर्जरी, 165 का तबादला…
3 टीआई सहित लम्बे समय से जमे 5 एसआई व 11 एएसआई हुए प्रभावित…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर ने कोरिया जिले के पुलिस प्रशासन में कसावट लाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर सर्जरी करते हुए निरीक्षकों से लेकर आरक्षकों तक के थोक में तबादले किया है। जिसमें तीन थाना प्रभारी प्रभावित हुये हैं। कोरिया पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश में जवाहरलाल गायकवाड थाना प्रभारी केल्हारी, वही केल्हारी थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह को थाना प्रभारी जनकपुर बनाया गया है। थाना प्रभारी जनकपुर शिव प्रसाद सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। इस सूची में 5 उपनिरीक्षक, 11 सहायक उपनिरीक्षक सहित कुल 165 पुलिस कर्मचारियों का नाम शामिल है। इसके साथ ही थाना अंतर्गत संचालित सहायता केंद्र के लिए पृथक से बल की स्थापना न करते हुए संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से थाना में उपलब्ध बल के माध्यम से करने और पदस्थापना स्थल से अन्यत्र मौखिक संबद्धता को समाप्त करते हुए संबंधित कर्मचारियों की तत्काल मूल पदस्थापना स्थल पर रवानगी देने के लिए आदेशित किया गया है।
देखें जारी सूची…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com