प्रसव के लिए पैसा मांगने वाली महिला डॉक्टर हटाई गई, मनेन्द्रगढ़ सीएचसी का मामला…
कलेक्टर ने लिया संज्ञान, स्त्रीरोग विशेषज्ञ की सेवा की गई समाप्त, सीएमएचओ ने की कार्यवाही…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लाख कोशिशों के बाद भी कोरिया जिले में स्वास्थ्य विभाग के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। डॉक्टर व विभागीय अधिकारी-कर्मचारी खुलेआम मरीजों से पैसों की मांग कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र की गरीब आदिवासी जनता त्रस्त हो चुकी है। ऐसे ही एक मामला सामने आने पर कलेक्टर कोरिया ने संज्ञान लेते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तलब किया। तथा आरोपी महिला चिकित्सक को हटाये जाने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में प्रसव के लिए पहुँचे प्रसूता और उसके परिजनों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा को कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके परिपालन में संविदा पर पदस्थ डॉ. गुरविंदर कौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ की संविदा सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं।
विदित हो कि गत दिवस प्रसूता श्रीमती आफरीन अंसारी अपने पति साजिद निवासी मनेन्द्रगढ़ के साथ सीएचसी मनेन्द्रगढ़ पहुंची। प्रसव ऑपरेशन के माध्यम से कराये जाने हेतु उक्त डॉक्टर द्वारा राशि की मांग किये जाने पर उन्होंने इसकी शिकायत नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी से की। श्री तिवारी ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंच कर पूरी जानकारी ली तथा वस्तुस्थिति से कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा को अवगत कराया। कलेक्टर श्री शर्मा ने घटना पर संज्ञान लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जानकारी ली और सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसके अनुसार कार्यवाही करते हुए उक्त डॉक्टर की संविदा सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गयी हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा सीएचसी मनेन्द्रगढ़ के निरीक्षण के दौरान आम जन के हित में काम करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। हॉस्पिटल में सोनोग्राफी मशीन होने के बाद भी खराब बताकर मरीजों को बाहर सोनोग्राफी के लिए कहा जाता है। यही हाल एक्सरे का भी है। खण्ड चिकित्साधिकारी हॉस्पिटल के बजाए क्लिनिक में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। जिससे हॉस्पिटल की व्यवस्था नही सुधर पा रही है। स्थानीय लोगों ने जिले के सीएमएचओ व बीएमओ को हटाए जाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि स्थानीय होने के कारण उक्त अधिकारी द्वय मनमानी पूर्वक कार्य कर रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बेहाल हैं।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com