बर्खास्त एसईसीएल कर्मियों को अब तक नही मिली पेंशन व PF राशि…
विधायक डॉ विनय जायसवाल सीएमडी ऑफिस के सामने 8 फरवरी को देंगे धरना…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ बर्खास्तगी के उपरान्त भविष्य निधि एवं पेंशन राशि के भुगतान नहीं करने को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने क्षेत्रीय आयुक्त, कोयला खान भविष्यनिधि एसईसीएल बिलासपुर स्मरण पत्र जारी करते हुए आगामी 08/02/22 को कार्यालय के सामने एक दिवसीय उग्र धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। श्री जायसवाल ने अपने सन्दर्शित पत्र को अवलोकन करने की बात कहते हुए अंकित किया है की मेरे पत्राचार के बाद भी बर्खास्त के बाद सेवांत लाभ को कोई भी दावा प्रबंधक द्वारा नहीं रोका जा सकता एवं उनको अविलम्ब भुगतान करना है, मेरे पत्र के प्रत्योत्तर में आपके द्वारा ना कोई पत्र आया, ना कोई साकारात्मक पहल की गई। आपके इस हठधर्मिता, उपेक्षापूर्ण, अडियल रवैये से क्षुब्ध होकर पीड़ित परिवार एवं मेरे सहयोगियों के द्वारा निर्धारित तिथि 08/02/2022 को आपके कार्यालय के सामने उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष जिम्मेदारी आपकी होगी। अन्यथा आप पत्र का अवलोकन कर आगामी दिवस से पहले बर्खास्त श्रमिको की बकाया राशि उनके खाते में जारी करे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com