विस् अध्यक्ष डॉ महंत व विधायक गुलाब कमरो ने किया प्रेस क्लब कोरिया के कलेंडर का विमोचन… प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को आईकार्ड का वितरण कर दीं बधाई व शुभकामनाएं…

विस् अध्यक्ष डॉ महंत व विधायक गुलाब कमरो ने किया प्रेस क्लब कोरिया के कलेंडर का विमोचन…
प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों को आईकार्ड का वितरण कर दीं बधाई व शुभकामनाएं…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने मंगलवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में प्रेस क्लब कोरिया बैकुंठपुर (पंजीकृत) के कलेंडर का विमोचन किया। एवं प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों को क्लब के आई कॉर्ड का वितरण किया।विदित हो कि डॉ महंत दो दिवसीय कोरिया प्रवास पर हैं। वे 26 जनवरी को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित रामानुज स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। डॉ महंत के साथ उनकी पत्नी व क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना महंत भी कोरिया प्रवास पर हैं। कार्यक्रम के पश्चात डॉ महंत व गुलाब कमरो ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सामाजिक सरोकार के साथ काम करने की बात कही तथा प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी योगेश शुक्ला, रमेश सिंह, प्रकाश तिवारी, सासंद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, मनेन्द्रगढ़ नपा अध्यक्ष प्रभा पटेल , उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, राजकुमार जैन, शैलेंद्र सिंह, अजय सिंह, राजेश शर्मा, प्रेस क्लब से अध्यक्ष कमलेश शर्मा, फ़ारुख ढेबर, कृष्ण विभूति तिवारी, अनूप बड़ेरिया, यशवंत राजवाड़े, अमित श्रीवास्तव, द्रोणाचार्य दुबे, अमित श्रीवास्तव अनूप, संवर्त कुमार रूप, दिनेश द्विवेदी, मनोज सिंह, कामरुन्निशा, रामचरित द्विवेदी, रंजीत सिंह, राजन पांडेय, वेदप्रकाश तिवारी, जगजीत सिंह ग्रेवाल, राजू शर्मा, कमालुद्दीन अंसारी सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।

Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com