नपा शिवपुर-चरचा की नव निर्वाचित अध्यक्ष लालमुनि यादव का शपथ ग्रहण समारोह कल… नपा कार्यालय के समीप कुमार गार्डन में दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में होगा शपथ ग्रहण समारोह…
नपा शिवपुर-चरचा की नव निर्वाचित अध्यक्ष लालमुनि यादव का शपथ ग्रहण समारोह कल…
नपा कार्यालय के समीप कुमार गार्डन में दिग्गज कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में होगा शपथ ग्रहण समारोह…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ नगरपालिका परिषद् शिवपुर-चरचा की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति लालमुनि यादव का शपथग्रहण समारोह कल 25 जनवरी 2022, मंगलवार को अपरान्ह 03.30 बजे को होगा। शपथ ग्रहण समारोह कार्यालय नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के समीप स्थित कुमार गार्डन में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह देव उपस्थित रहेंगी। अति विशिष्ट अतिथियों में द्वितेन्द्र मिश्रा, जे.पी. श्रीवास्तव, योगेश शुक्ला प्रदेश सचिव कांग्रेस व चुनाव प्रभारी शिवपुर चरचा, वेदांती तिवारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष, प्रदीप गुप्ता सांसद प्रतिनिधि, यवत सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, गोपाल नारायण सिंह केन्द्रीय अध्यक्ष एस.ई.के.एम.सी. इंटक होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नजीर अजहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोरिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहारी लाल राजवाड़े जिला महामंत्री, अजय सिंह ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बैकुण्ठपुर, अजीत लकड़ा पूर्व अध्यक्ष नपा शिवपुर चरचा, भुपेन्द्र यादव पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिवपुर चरचा, वसीम अंसारी पूर्व उपाध्यक्ष नपा शिवपुर चरचा, संजय राय, नीरज गुप्ता, राकेश शर्मा, नियाज अहमद की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com