कोरिया निवासी नेहा शर्मा (IAS) बनी कानपुर उप्र की नई जिलाधिकारी (DM)…
सीएम से नजदीकियों की वजह से चुनाव आयोग ने कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर को हटाया…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
छत्तीसगढ़ की कोरिया निवासी नेहा शर्मा IAS कानपुर उत्तरप्रदेश की नई जिलाधिकारी (DM) होंगी। नेहा शर्मा वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। नेहा शर्मा बैकुंठपर निवासी शर्मा हास्पिटल के संचालक डॉ राकेश शर्मा व डॉ रजनी शर्मा की बड़ी बेटी हैं। कानपुर के पूर्व वे फिरोजाबाद व रायबरेली की डीएम भी रहा चुकी हैं। दरअसल उत्तरप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने शनिवार को कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर को हटाते उन्हें मुख्यालय अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यरत नेहा शर्मा को तैनात किया गया है। बताया जाता है कि विशाख जी अय्यर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री से नजदीकियों की वजह से चुनाव आयोग ने उन्हें हटाया है। कानपुर के डीएम बनने के दो वर्ष पूर्व विशाख जी अय्यर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव थे।
छत्तीसगढ़ की मूल निवासी 2010 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा इसके पहले भी 2013 में कानपुर में रह चुकी हैं। और उस दौरान वह ज्वांइट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थीं। उनकी पहली पोस्टिंग बागपत में बतौर एसडीएम हुई थी। नेहा शर्मा वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। नेहा शर्मा 2013 में बतौर प्रशिक्षु के रूप में कानपुर में कार्य कर चुकी हैं। यहां पर वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहीं। इसके साथ ही सदर उप जिलाधिकारी के रूप में भी उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी। नेहा शर्मा यूपीएससी की परीक्षा में 66वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुई थीं। 2014-15 में उन्नाव की सीडीओ के पद पर भी तैनात रहीं।
डॉ राकेश शर्मा व डॉ रजनी शर्मा…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com