कलेक्टर कुलदीप शर्मा एसपी व सीईओ जिपं के साथ निकले फ़ील्ड में… बरबसपुर व चैनपुर धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, किसानों से की बातचीत…
कलेक्टर कुलदीप शर्मा एसपी व सीईओ जिपं के साथ निकले फ़ील्ड में…
बरबसपुर व चैनपुर धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण, किसानों से की बातचीत…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया के नवपदस्थ कलेक्टर कुलदीप शर्मा पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार फील्ड का दौरा कर रहे हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ वर्तमान में चल रही धान खरीदी में उनका विषेश फ़ोकस है। इसी तारतम्य में बुधवार को कलेक्टर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर व सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत के साथ मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के बरबसपुर और चैनपुर धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया।
तौल की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने धान खरीदी केंद्र पहुँच कर अपने सामने वजन करवाया। उन्होंने समिति प्रबंधकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि धान खरीदी में लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही होगी।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सुबह 8 बजे से खरीदी शुरू करने के निर्देश दिये। समिति में उन्होंने किसानों से खरीदी और भुगतान की जानकारी ली। बातचीत के दौरान किसानों ने कलेक्टर श्री शर्मा से कहा कि भुगतान में उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com