SportsTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन… एचसीसी कटकोना की टीम ने जीता विजेता का खिताब…

स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन…

एचसीसी कटकोना की टीम ने जीता विजेता का खिताब…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्रान्तर्गत कटकोना कॉलरी में बुधवार को स्व. अंजनी कुमार मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष श्रमिक संगठन एचएमएस के योगेंद्र मिश्रा द्वारा अपने अनुज की स्मृति में कराई जाती है। इस वर्ष कोविड नियमों का पालन करते हुए यह क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुई।

फाइनल व समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि सहक्षेत्र प्रबंधक कटकोना आरके मण्डल एवं एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरि यादव की उपस्थिति में हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच एचसीसी कटकोना एवं केसीसी के बीच खेला गया। जिसमें एचसीसी की टीम ने केसीसी टीम को हरा कर विजेता का खिताब हासिल किया।

प्रतियोगिता के आयोजक व श्रमिक संगठन एचएमएस महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया की मेरे छोटे भाई स्व. अंजनी कुमार मिश्रा जो कि पुलिस विभाग में कार्यरत थे। और वे क्रिकेट प्रेमी भी थे। उनकी स्मृति में यह क्रिकेट प्रतियोगिता हर वर्ष कराई जाती है। कार्यक्रम में तात्कालिन पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह के द्वारा प्रारंभ किये गए “निजात’ अभियान के तहत नशा मुक्त कोरिया बनाने का आग्रह किया गया। एचएमएस श्रमिक नेता हरि यादव ने बताया कि कोविड-19 देखते हुए यह प्रतियोगिता छोटे स्वरूप में कराई गई है। तथा प्रतियोगिता में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया। इस अवसर पर विकास शंकर ओझा उप कार्मिक प्रबंधक, एसके पांडेय मैनेजर, एके वर्मा मैनेजर, हरि यादव एचएमएस, अशोक दुबे बीएमएस यूनियन अध्यक्ष, समस्त अधिकारी एवं शिक्षकगण एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच व पंच गणों तथा स्कूली बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button