संतोष मांझी छग राज्य (सहकारी) मत्स्य महासंघ मर्यादित में सदस्य नियुक्त…
शुभचिंतकों ने बधाई, मांझी ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश व छत्तीसगढ़ शासन के मछली पालन मंत्री रविंद्र चौबे की अनुशंसा से एवं मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद की सहमति से मछुआ कांग्रेस के पदाधिकारी संतोष कुमार मांझी निवासी मनेंद्रगढ़ (जिला कोरिया) को छत्तीसगढ़ राज्य सरकारी मत्स्य महासंघ मर्यादित रायपुर का सदस्य मनोनीत किया गया है। कोरिया के संतोष मांझी के अलावा रामावतार निषाद बेमेतरा व नरेश निषाद रायपुर को भी महासंघ में सदस्य नियुक्त किया गया है। संतोष मांझी के मनोनयन पर उनके इष्टमित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। अपनी इस नियुक्ति पर संतोष मांझी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रविंद्र चौबे व एमआर निषाद के प्रति आभार जताया है।
देखें जारी पत्र…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com