जिला शिक्षा अधिकारी के अड़ियल रवैये से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नही हो पा रही है पदोन्नति…
संयुक्त संचालक का पत्र किया दरकिनार, कर्मचारियों ने लगाई कलेक्टर से न्याय की गुहार…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के चतुर्थ श्रेणी (टी संवर्ग) नियमित कर्मचारी जिला शिक्षा अधिकारी के अड़ियल रवैए से अपने हक से वंचित होते जा रहे हैं। संयुक्त संचालक के पत्र को दरकिनार कर जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता द्वारा अपनी मनमानी किया जा रहा है। इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलेक्टर कोरिया को आवेदन दे कर दोषी अधिकारी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर द्वारा पत्र क्रमांक /484 /स्था. 04/ पदोन्नति/14/12/ 2021 के द्वारा चतुर्थ श्रेणी नियमित भृत्यों (टी संवर्ग) की पदोन्नति करने संबंधी आदेश दिया गया है। परंतु जब उक्त आदेश के साथ जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से संपर्क किया गया तो उनका जवाब संतोषप्रद नहीं रहता है। हमेशा जिला शिक्षा अधिकारी स्थगन की बात कह कर मामले को टाल देते हैं। आज जब 2 वर्ष बीत गए हैं। सूचना के अधिकार के तहत 02/11/2021 को माननीय उच्च न्यायालय के स्थगन के संबंध जानकारी मांगी गई तो भी उनके द्वारा कोई जानकारी नहीं प्रदान की गई है। जिसके बाद अब प्रथम अपीलीय अधिकारी को जानकारी प्रेषित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के इस रवैए से समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में घोर निराशा व्याप्त है, और कर्मचारी लगातार दो वर्षों से अपने अधिकार से आज भी वंचित हैं। चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों ने इस सम्बंध में कलेक्टर कोरिया से हस्तक्षेप करने व न्याय की गुहार लगाई है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com