Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

अवैध कारोबारियों ,कबाड़ एवं सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही… नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते हरक़त में आई कोरिया पुलिस…

अवैध कारोबारियों ,कबाड़ एवं सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही…

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते हरक़त में आई कोरिया पुलिस…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़   

बैकुंठपुर/ कोरिया जिले केे नवपदस्थ व तेज-तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा  पदभार ग्रहण करते ही कोरिया पुलिस एक बार पुनः हरक़त में आ गई। जिले के अवैध कारोबारियों पर पुलिस ने नकेल कसना प्रारंभ कर दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में चिरमिरी, खड़गंवा  मनेन्द्रगढ़ व झगराखांड थाना क्षेत्र में सटोरियों व कबाड़ व्यवसायियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की गई।

पदभार ग्रहण किए जाने के पश्चात थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरुद्ध सख्त एवं एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी पी सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक केके शुक्ला द्वारा टीम गठित कर दिनांक 14 /01/ 2022 को थाना चिरमिरी में सट्टा पट्टी काटते हुए पाए जाने से रवि कुमार पिता कमलेश सिंह निवासी गोदरीपारा, दिवेश पिता वनस्पति निवासी हल्दीबाड़ी, ओम प्रकाश पिता मूलाराम निवासी हल्दीबाडी, अरविंद तिवारी पिता चंद्रभान तिवारी निवासी छोटा बाजार, शिवराम पिता रंजीत निवासी छोटा बाजार, राजेश गुप्ता पिता बाबूलाल गुप्ता निवासी बड़ा बाजार चिरमिरी के विरुद्ध सट्टा एक्ट की कार्यवाही की गई।

इसी तरह क्षेत्र में अवैध कबाड़ के परिवहन की सूचना पर ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीएल 8100 तथा ट्रक क्रमांक सीजी 16 सीजे 71 100 के चालक बादल रवि पिता बलराम रवि निवासी भीम दफाई सोनामनी एवं अशोक कुमार पिता उदयभान पनिका निवासी पोटेढांड थाना बैकुंठपुर से ‘अवैध कबाड़ ‘ से भरा वाहन जप्त कर थाना चिरमिरी में वैधानिक कार्यवाही किया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन किए जाने पर वीरेंद्र सिंह पिता अर्जुन निवासी बरदर थाना खड़गवां के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक संदीप सिंह , सउनि धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक संदीप बागीस, आरक्षक संजय पांडेय, चंद्रसेन राजपूत, अमित जैन, सुरेश गौड़, कमलेश सोनवानी, विश्वनाथ सिंह, सैनिक रामजी का सराहनीय योगदान रहा।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह जिला कोरिया एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ श्री राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सचिन सिंह द्वारा टीम गठित कर आज दिनांक 15/01/ 2022 को थाना मनेन्द्रगढ़ में अवैध कबाड़ को ऑटो में झगराखण्ड माइंस से चोरी कर एवं पिकप में भरा वाहन जप्त कर थाना मनेन्द्रगढ़ में वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

आरोपी आकाश संघाडिया एवं इकलाख अहमद दोनो मनेन्द्रगढ़ के निवासी है जिनके पास से अवैध कबाड़ को जप्त किया गया है। अवैध कबाड़ का कुल वजन 3 टन लगभग है। उक्त कार्यवाही में थाना मनेन्द्रगढ़ की टीम का सराहनीय योगदान रहा, थाना प्रभारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button