झुमका बोट क्लब में होगा वाटर स्पोर्ट्स एवं नौका बिहार, कैफेटेरिया, पार्किंग एवं फिश एक्वेरियम का संचालन…
पर्यटन को बढ़ावा देने जिला प्रशासन की पहल, इच्छुक व्यक्तियों से 19 जनवरी तक रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िले में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिले के पर्यटन क्षेत्रों में सैलानियों के लिये सुविधाएँ बधाई जा रही हैं। कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत द्वारा झुमका बोट क्लब बैकुंठपुर के लिये विशेष कार्ययोजना भी बनाई जा रही है। इसी कड़ी में झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर द्वारा पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने हेतु झुमका बोट क्लब में वाटर स्पोर्ट्स एवं नौका बिहार, कैफेटेरिया, पार्किंग एवं फिश एक्वेरियम का संचालन नये सिरे से किया जायेगा। इस हेतु इच्छुक व्यक्तियों से 19 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक रूचि की अभिव्यक्ति मुहरबंद लिफाफा में आमंत्रित की गई है।
ई.ओ.आई. फार्म झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर कार्यालय कलेक्टर कोरिया से प्राप्त कर सकते हैं। ई.ओ.आई. प्रपत्र में निर्धारित शर्तों का अवलोकन वेबसाइट korea.gov.in या झुमका वाटर टूरिज्म सोसायटी बैकुण्ठपुर कार्यालय कलेक्टर कोरिया के सूचना पटल में देखी जा सकती है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com