24 घण्टे के अंदर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, खड़गंवा पुलिस की कार्यवाही…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ वृद्ध महिला से दुष्कर्म के आरोपी को घटना के 24 घण्टे के अन्दर खडगवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। घटना ग्राम इंद्रपुर की है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है पीड़िता दिनांक 03 जनवरी को थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करायी की पीडिता ग्राम कसियारी थाना प्रेमनगर जिला सूरजपुर मे रहती है। वह 28 दिसम्बर 2021 को अपनी लडकी के घर ग्राम इन्दरपुर थाना खड़गवां आई थी। फिर 31 दिसम्बर 2021 को अपने छोटा बेटा जानसाय के यंहा अपनी बहू, नाती-पोता को देखने गई थी। एक दिन वंहा रूकी थी, दूसरे दिन दिनांक 01 जनवरी को करीब 5:00 बजे शाम को अपने बेटा बेलसाय के घर जा रही थी। रास्ते में ग्राम इन्दरपुर के पास जंगल मे राम विशाल मिला। और इसको पकडकर जबरदस्ती जंगल में ले जाकर इसके इच्छा के विरूद्ध दुष्कर्म किया। ततपश्चात आरोपी वंहा से भाग गया। उसके बाद वह अपनी बेटी सुघरी बाई के यंहा चली गई। और घटना की बात को अपनी बेटी एवं बेटा बेलसाय को बताई है। पीडिता के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। खड़गंवा थाना प्रभारी विजय सिंह
विवेचना दौरान आरोपी को दिनांक 04.01.22 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना खड़गवां मे अप0क0 15/22 धारा ,376 भा0द0वि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी0पी0 सिंह द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार पर थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा त्वरित विवेचना कार्यवाही करते हुये दुष्कर्म के आरोपी को पकडने के लिये टीम तैयार की गई। जो आरोपी का तत्काल पता तलाश कर रिपोर्ट के 24 घण्टे के अन्दर ही आरोपी को दिनांक 03 जनवरी 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, आर0 518 रवि शर्मा आर0 519 मोहम्मद आजाद का सराहनीय योगदान रहा।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com