कोरोना महामारी के बावजूद कोरिया पुलिस ने दिखाई बेहतर पुलिसिंग…
सामाजिक दायित्व के तहत चलाया नशा उन्मूलन कार्यक्रम “निज़ात”
तबादले की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने की पत्रकारों चर्चा…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कांफ्रेंस हॉल में 3 जनवरी सोमवार को जिले के पत्रकारों से चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने वर्ष 2021 में किए गए कार्यों की तथ्यात्मक जानकारी दी व और बेहतर पुलिसिंग के लिये उपस्थित पत्रकारों से सुझाव भी मांगा। इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाये जा रहे नाश उन्मूलन कार्यक्रम ” निज़ात” की तारीफ़ की।
विदित हो कि आज शाम ही राज्य शासन द्वारा 9 आईपीएस का तबादला आदेश जारी किया गया है। जिसमें कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को राजनांदगांव जैसे बड़े ज़िले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं धमतरी के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को कोरिया पदस्थ किया गया है। नवागत पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पूर्व में सीएसपी चिरमिरी भी रह चुके हैं।
सोमवार को रक्षित केंद्र के कांफ्रेंस हाल में आयोजित बैठक में एसपी कोरिया संतोष सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में IPC में कुल 2477 मामले कायम किए गए हैं। सट्टा में 89 जुआ में 210 आबकारी एवं एनडीपीएस में पिछले वर्ष क्रमशः 396 एवं 38 की जगह इस वर्ष 1061 एवं 142 अपराध कायम किए गए है। निजात अभियान के तहत विगत 06 माह में भारी संख्या में अपराध कायमी की गई है। वहीं अपराध में लगाम लगाने के लिए प्रतिबंधात्मक 7727 अपराध जिसमें IPC के 2477 शामिल है कायम किया गया है, जिसमें 151 द.प्र.सं 860, 110 द.प्र.सं 153, 109 द.प्र.सं 159 एवं 107, 116 द.प्र.सं 6486 कायम किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया वर्ष 2021 के प्रथम 06 माह कोरोना जैसी महामारी के कारण पुलिस के सामने काफी चुनौती होने के बावजूद कोरिया पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग दिखाई वही विगत 06 माह में निजात अभियान प्रमुख अभियान के तहत उभरा। इस अभियान ने सैकडों लोगो को नशे की बुरी लत से न सिर्फ बाहर लाया बल्कि उनकी कॉउंसिल कराकर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ा भी, साथ ही अनेक जनजागरूकता कार्यक्रम किये गए। जिसमें पोस्टर्स, वाल पेंटिंग एवं ढेरो आयोजन शामिल थे। पुलिस कप्तान द्वारा क्राइम मीटिंग में जोर देने पर बेहद कम समय मे शिकायत एवं मर्ग के मामलों का निराकरण हुआ है। वहीं वर्तमान में गंभीर अपराधों में महज 05 प्रतिशत ही अपराध लंबित है जिसे जल्द से जल्द निराकरण करने का हरसंभव प्रयास जारी है। अंत मे एसपी कोरिया संतोष कुमार सिंह ने सभी पत्रकारो को नव वर्ष की बधाइयां दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं अध्यक्ष प्रेस क्लब कोरिया कमलेश शर्मा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनूप बड़ेरिया, अमित श्रीवास्तव, द्रोणाचार्य दुबे, वेदप्रकाश तिवारी, राजू शर्मा, नीलेश तिवारी सहित अन्य पत्रकार गण उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com