Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा नपा के लिए चुनाव आज, सुबह 8 बजे से होगा मतदान… कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान सामग्री के साथ मतदान दल पहुंचें केंद्रों में…

बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा नपा के लिए चुनाव आज, सुबह 8 बजे से होगा मतदान…

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में मतदान सामग्री के साथ मतदान दल पहुंचें केंद्रों में…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िले की बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा नगर पालिका परिषद के लिए आज 20 दिसम्बर को मतदान होगा। मतदान के लिए प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। बैकुण्ठपुर के 20 वार्डों के लिए 20 मतदान केंद्रों और शिवपुर-चरचा के 15 वार्डों के लिए 19 मतदान केन्द्रों में 20 दिसम्बर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के 20 वार्डों के लिए कुल 14080 मतदाता एवं नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के 15 वार्डों के लिए कुल 12335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े के निर्देशन में मतदान से पूर्व रविवार को दिन में मतदान दलों को मतपेटी, मतपत्र सहित आवश्यक सामग्री का सामग्री का वितरण प्रभारियों के चार काउंटर के माध्यम से किया गया। सामग्री वितरण के बाद मतदान दलों को मतदान केंद्रों में कोविड अप्रोप्रियट बिहेवियर का पालन करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवानों को भी ज़रूरी एहतियात के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के द्वारा दिशा-निर्देश दिए गए।

समस्त तैयारियों के बाद मतदान दलों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लक्ष्य के साथ रवाना किया गया। जो कि समयावधि में वाहनों के माध्यम से निर्धारित मतदान केंद्रों तक पहुंचे। नगरपालिका परिषद बैकुन्ठपुर में कुल 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें 13 मतदान केन्द्र संवेदनशील एवं 07 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी है। नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा में 19 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिसमें सभी 19 मतदान केन्द्र संवेदनशील की श्रेणी में है।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2021 हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त…

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े द्वारा नगरपालिका आम निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं नगरपालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी सोनहत श्री अमित सिन्हा को मतदान केंद्र क्रमांक 01 से 10, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुंठपुर श्री प्रशांत कुशवाहा को मतदान केंद्र क्रमांक 11 से 20 तक एवं नगर पालिका परिषद शिवपुर. चरचा हेतु संयुक्त कलेक्टर अंकिता सोम को मतदान केंद्र क्रमांक 01 से 10, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खड़गवां श्री मूलचंद चोपड़ा को मतदान केंद्र क्रमांक 11 से 19 हेतु दायित्व सौंपा गया है। वहीं तहसीलदार सोनहत अंकिता पटेल को रिज़र्व रखा गया है। उन्होंने नियुक्त सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को 20 दिसम्बर मतदान दिवस हेतु अपने मतदान केंद्रों मे आवश्यक कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button