मतदाता को जागरूक करने मानव श्रृंखला बना कर निकाली रैली…
जाबो कार्यक्रम (जागव बोटर) का आयोजन नपा शिवपुर-चरचा में…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा जिला कोरिया में जाबो कार्यक्रम (जागव बोटर) के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मतदाताओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर तथा वार्डो में रैली कर शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जाबो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एके पुसाम द्वारा नगर पालिका परिषद एवं जिला प्रशासन की ओर से आम मतदाताओं से अपील की गई कि आगामी 20 दिसंबर 2021 को होने वाले निकाय निकाय निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनावे। तथा एक जिम्मेदार एवं जागरूक मतदाता का परिचय देते हुए शत प्रतिशत मतदान करें।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के शत प्रतिशत एवं निष्पक्ष मतदान के अपील संदेश की प्रतियां वितरित की गई एवं उक्त अपील के माध्यम से अपने परिवार एवं आस पड़ोस के मतदाताओं को सूचित करने अनुरोध किया गया।
इस दौरान श्रीमती कलावती राजवाड़े, सावित्री देवांगन, पूनम देवी, खेलन, अन्नू यादव, राकेश शर्मा, योगेश गुप्ता, आलोक चक्रधारी, शुभाष राजवाड़े, शशि भूषण श्रीवास्तव, शिबालक राजवाड़े, बाजो दास, राजकिशोर सिंह, प्रशोत्तम, उदय, ज्वाला, ओमकार, मन्नू नायड़ू, रमेश कुमार, बहादुर, सत्यनारायण, सूरज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com