मतदाता जागरूकता से सम्बंधित रंगोली से सजा बैकुंठपुर नपा परिसर…
जागरूकता के लिए बेहतरीन रंगोली बनाई प्रतिभागियों ने…
मतदाता जागरूकता (जागव बोटर) कार्यक्रम शिवपुर-चरचा में भी…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के बैकुंठपुर एवं शिवपुर चरचा नगरी निकाय के लिए होने वाले नगरपालिका परिषद के चुनाव में जागो बोटर (जाबो कार्यक्रम) के तहत जागो टीम के द्वारा मतदाताओं को नैतिक वोट देने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार के मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में दिनांक 10 दिसंबर 2021 को बैकुंठपुर नगर पालिका अंतर्गत नगर पालिका परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य निर्वाचन संबंधित गतिविधियों से जुड़ी हुई रंगोली बनाई गई। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी जाबो कार्यक्रम ए के पुसाम, राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर उमेश जायसवाल, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज खलखो, तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान उपस्थित थी।
लोगों द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोली को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। जो देर शाम तक रंगोलियों का निरीक्षण करते रहे। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को मतदान के महत्व के विषय में बताया गया तथा उन सभी को नैतिक मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया । कार्यक्रम के अंत में विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार के साथ-साथ प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता में कुल 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन स्टेट मास्टर ट्रेनर उमेश जायसवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जाबो टीम के सक्रिय सदस्य योगेश गुप्ता, नगरपालिका के इंजीनियर शुभेन्दु श्रीवास्तव , महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारियों का विशेष योगदान था।
मतदाता जागरूकता (जागव बोटर) कार्यक्रम नपा शिवपुर-चरचा में…
वहीं कोरिया जिले में नगरीय निकाय के आगामी निर्वाचन अंतर्गत नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा में 20 दिसंबर 2021 को होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन में निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावडे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने एवं आगामी निकाय निर्वाचन 20 दिसंबर 2021 में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जाबो कार्यक्रम (जागव बोटर) का आयोजन नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा के वार्ड क्रमांक 6 स्थित सामुदायिक भवन में आयोजन किया गया।
जिसमें जाबो कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर एके पुसाम, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर उमेश जायसवाल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा राकेश शर्मा एवं नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा की के कर्मचारी एवं वार्ड क्रमांक आम मतदाता उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में उपस्थित रहे।
उपस्थित अधिकारियों द्वारा आम मतदाताओं को निर्वाचन की प्रक्रिया मतदान में भाग लेने एवं मतदान से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा कार्यक्रम के अंत में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्प दिलाया गया।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com