कलेक्टर श्री धावड़े के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले और स्वास्थ्य कर्मियों की अथक मेहनत से पूर्ण सुरक्षा की ओर बढ़ते कदम, 4 दिसंबर तक जारी रहेगा टीकाकरण अभियान…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यू्ज
बैकुंठपुर/ कोविड संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के संकल्प के साथ कोरिया
जिले में 02 दिसंबर से शुरू हुए कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत टीकाकरण का आंकड़ा 90 हज़ार तक पहुंचा। जिलेवासियों ने भी उत्साह से भरोसे का टीका लगवाया।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के नेतृत्व एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में प्रशासन ने विशेष महाअभियान के माध्यम से दो दिन में 90 हज़ार तक टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है और अभियान अब भी जारी है। अभियान के पहले दिन रिकॉर्ड 75 हज़ार 90 टीकाकरण पूरा किया।
देर शाम तक टीकाकरण दलों ने फील्ड पर जाकर किया वैक्सीनेशन…
टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन देर शाम तक टीकाकरण दलों ने फील्ड पर जाकर वैक्सीनेशन किया। सुदूर अंचलों के गांव, पारा-मोहल्लों में घर-घर जाकर ही नहीं वैक्सीनेशन दल ने लोगों को टीका लगाया। सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख, पंचायतवार नोडल अधिकारी, राजस्व, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य तथा पंचायत स्तर के कर्मचारी गांवों में स्वयं जाकर लोगों को टीका लगवाने में जुटे रहे।
कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देश अनुसार यह अभियान 4 दिसंबर तक जिले में चलाया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण से छूटे सभी नागरिकों से इस अभियान में शामिल होकर टीकाकरण करवाने की अपील की है।