छग-पांच आईपीएस के तबादले, मिली नई जिम्मेदारी…
- छग-पांच आईपीएस के तबादले, मिली नई जिम्मेदारी…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में गृह विभाग द्वारा पांच आईपीएस की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। विशेष पुलिस महानिदेशक आरके विज को लोक अभियोजन का संचालक बनाकर राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला के संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। अब तक वे पुलिस मुख्यालय में वित्त, योजना प्रबंध, तकनीकी सेवाएं, ट्रेफिक और रेलवे पुलिस के एडीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अभी तक लोक अभियोजन और SFL के संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रदीप गुप्ता को पुलिस मुख्यालय में वित्त, योजना प्रबंध, तकनीकी सेवाएं, ट्रेफिक और रेलवे का एडीजी बनाया गया है। आईपीएस संजीव शुक्ला को राज्य पुलिस अकादमी के उप संचालक पद से हटाकर सीआईडी में डीआईजी बनाया गया है। वे चिटफंड मामले में राज्य के नोडल अधिकारी होंगे। आईपीएस आरएन दास को पुलिस मुख्यालय में आसूचना शाखा और एंटी नक्सल ऑपरेशन में डीआईजी बनाया है। इसी तरह विनीत खन्ना को मुख्यालय में प्रशासन का डीआईजी बनाया गया है। अब तक वे नगर सेना और नागरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com