मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय कोरिया प्रवास पर, मिलेंगी कई सौगातें… बैकुंठपुर विधानसभा के पोंड़ी-बचरा व पटना में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज एक दिवसीय कोरिया प्रवास पर, मिलेंगी कई सौगातें…
बैकुंठपुर विधानसभा के पोंड़ी-बचरा व पटना में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार को एक दिवसीय कोरिया प्रवास पर आ रहे हैं। वे बैकुंठपुर विधानसभा में पोंड़ी-बचरा व करजी पटना के कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने बचरापोड़ी व पटना पहुंचकर आवश्यक व्यवस्था और सुरक्षा का जायजा लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर आज रविवार को सबसे पहले खड़गंवा के ग्राम बचरापोड़ी में उतरेगा।इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करजी पटना जाएंगे। ततपश्चात सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका रात्रि विश्राम स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में होगा। दूसरे दिन सोमवार को जीपीएम ज़िले के मरवाही विधानसभा के लिये रवाना होंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए संसदीय सचिव एवं विधायक अंबिका सिंहदेव के द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी- कर्मचारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।