कलेक्टर व सीईओ ने खड़गंवा क्षेत्र का किया भ्रमण, ग्रामीणों से की मुलाक़ात…
नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी, एवं गोधन न्याय योजना व धान खरीदी केन्द्रों का लिया जायजा…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े गुरुवार को प्रशासनिक अमले के साथ विकासखण्ड खड़गवां के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों क्षेत्रों का भ्रमण कर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना एवं गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया। तथा धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री धावड़े ने नवीन ग्राम पंचायत सिंघत पहुंचकर गौठान में पैरादान के लिए किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान का निरीक्षण कर गोबर खरीदी, समूह के लिए बनाए गए वर्किंग शेड एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का अवलोकन किया। कलेक्टर ने मुख्य सड़क से गौठान तक सड़क निर्माण और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सोलर पंप लगाने के निर्देश एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को दिए।
जिससे गौठान में संलग्न समूह की आजीविका संवर्धन के लिए सब्जी उत्पादन का काम किया जा सके। इसी तरह ग्राम कदरेवां में भी गौठान का निरीक्षण कर कलेक्टर ने पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर रिपोर्टिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री धावड़े ने धान उपार्जन केंद्र कौड़ीमार में धान खरीदी की तैयारियों का निरीक्षण किया।
धान उपार्जन केंद्र कौड़ीमार में महात्मा गांधी नरेगा योजना तहत चबूतरे निर्माण किये गए हैं। इसी के साथ किसानों को उपार्जन केंद्र में धान लाने में सुविधा हो, इसके लिए सीसी सड़क का निर्माण जारी है। कलेक्टर ने 20 नवंबर तक इस कार्य को पूरा कर जानकारी प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उपार्जन केंद्र में टोकन जारी करने की प्रक्रिया, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, समतलीकरण आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री धावड़े ने मनरेगा से नरवा विकास के कार्यों का सघन निरीक्षण, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत नरवा विकास, भण्डारदेई स्टॉप डेम में आवश्यक सुधार पूरा कर आगामी समय सीमा बैठक में रिपोर्टिंग के निर्देश। सिंघत और मुकुंदपुर में डबरी और स्टॉप डेम से सिंचाई का लाभ ले रहे हितग्राहियों से बात की।
इस दौरान मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, एसडीएम खड़गवां श्री बहादुर सिंह मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत श्री मूलचंद चोपड़ा, जिला स्तरीय एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com