केनापारा सोसायटी मामले की हो निष्पक्ष जांच:-अजय सिंह…
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ केनापारा सोसायटी की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। जिस पर कलेक्टर कोरिया ने जांच का आश्वासन दिया है।
सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित है कि केनापारा आई.डी. क्रमांक-532001016 की उचित मूल्य दुकान श्रीमती असगरी सिद्धीकी के द्वारा संचालित किया जा रहा था। कुछ ग्रामवासियों की झूठी शिकायत के आधार पर अनुचित रूप से एक पक्षीय कार्यवाही की गई। जबकि मौके पर अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। पर उनके जांच अधिकारी के द्वारा पूछताछ न कर भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं से बयान दर्ज कराया गया। भाजपा नेताओं के दबाव में खाद्य अधिकारी द्वारा यह कार्य कराया गया है। जिसमें खाद्य अधिकारी की भूमिका भी संदेह के दायरे में है। मौके पर जांच न होकर अलग जगह पंचायत भवन में कुछ लोगों को एकत्रित कर झूठा बयान दर्ज कराकर आपके समक्ष झूठी जानकारी प्रेषित की गई। अतः श्रीमान् जी से आग्रह है कि, सूक्ष्म एवं निष्पक्ष जांच कराया जावे।
कलेक्टर से मुलाकात के बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बैकुंठपुर अजय सिंह ने बताया कि भाजपा नेताओं के दवाब में प्रशासनिक अधिकारी काम कर रहे है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता प्रताड़ित हो रहे हैं। जिससे कार्यकर्ताओं के मनोबल पर विपरीत असर पड़ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी शिकायतें हो रही और प्रशासन एक पक्षीय कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों के रवैय्ये में सुधार नही होता है तो कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने इस तरह की घटनाओं व फर्जी शिकायतों के सम्बंध में जिले के प्रभारी मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर उनके संज्ञान में लाने की बात कही है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह, युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू, मुख्तार अहमद , अनिल जायसवाल, दीपक गुप्ता, राकेश जायसवाल, विक्की शिवहरे,अरशद इराकी, विनोद शर्मा, लालदास महंत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com