पेट्रोल-डीज़ल में वैट टेक्स कम करने की मांग को लेकर भाजयुमोर्चा की मोटर साईकिल पदयात्रा मंगलवार को…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ पेट्रोल-डीज़ल में वैट टेक्स कम करने की मांग को लेकर भाजयुवा मोर्चा कोरिया मंगलवार को मोटर साईकिल पदयात्रा निकालेगी। युवामोर्चा द्वारा पेट्रोल डीजल में वैट कम करने हेतु राज्य सरकार का विरोध किया जा रहा है। इस संबंध में भाजयुमो कोरिया के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े ने बताया कि दीपावली के अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल मे 5 एवं 10 रु कम किया। एवं सभी बीजेपी शासित राज्यों ने भी 3 से 5 रू वैट टैक्स कम करके जनता को राहत दी है, परंतु छत्तीसगढ़ की कॉंग्रेस सरकार ने अभी तक पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वैट टैक्स की दरें कम नहीं किया है। राज्य सरकार पेट्रोल डीजल के रेट पर 25% वैट टैक्स लगाकर रखी है। सीमेंट का रेट आसमां छू रहा है। उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए फंडिंग की तैयारी कर रही भूपेश सरकार, ठगेश सरकार के रूप में सत्यापित होने जा रही है। पिछले तीन सालों में भ्रष्टाचार चरम पर है। डीजल पेट्रोल में वैट कम न करने से छत्तीसगढ़ में महंगाई चरम सीमा पर है,। भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उक्त विषय के विरोध में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में दिनांक- 16/11/21 मंगलवार समय- दोपहर 02:00 बजे भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर से फव्वारा चौक तक भाजयुमो कोरिया द्वारा मोटरसाइकिल की पदयात्रा निकाली जाएगी। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंचल राजवाड़े, महामंत्री शारदा गुप्ता/सुशील सिंह ने भाजयुमो के प्रदेश,जिला एवं मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों को आवश्यक रूप उपस्थित रहने का आह्वान किया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com