Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

MCB ज़िला हेतु जारी नोटिफिकेशन पर राज्यपाल ने जताई अनभिज्ञता… महामहिम से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने दी जानकारी… दावा-आपत्ति व कानूनी पहलुओं को लेकर बैठक 16 को…

MCB ज़िला हेतु जारी नोटिफिकेशन पर राज्यपाल ने जताई अनभिज्ञता???…

महामहिम से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने दी जानकारी…

दावा-आपत्ति व कानूनी पहलुओं को लेकर बैठक 16 को…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कोरिया ज़िला विभाजन के बाद जारी नोटिफिकेशन को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। इस नोटिफिकेशन को लेकर छत्तीसगढ़ की महामहिम ने अनभिज्ञता जताई है? दरअसल कोरिया जिला विभाजन हेतु प्रस्तावित एमसीबी जिले का नोटिफिकेशन राजपत्र में प्रकाशन होने के बाद कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से कोरिया बचाओ मंच का एक प्रतिनिधिमंडल अम्बिकापुर प्रवास पर पहुंची राज्यपाल महामहिम अनुसूइया उइके से मिलने पहुंचा था। जहां बैकुंठपुर से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल के द्वारा राज्यपाल से प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही मनमानी की जानकारी दी गई।

इसके अलावा उन्हें ज्ञापन सौपकर बताया कि कोरिया जिले विभाजन न्यायसंगत तरीक़े से नही किया गया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद कोरिया के विभाजन में अन्याय किया गया है। यदि प्रतिनिधि मंडल की बात मानें तो इस पर राज्यपाल महोदया के द्वारा स्पष्ट कहा गया कि राजपत्र में प्रकाशन से पूर्व उनसे हस्ताक्षर नहीं लिया गया है?? वहीं पर उन्होंने कहा कि एक बार दोबारा जाकर आप लोग मुख्यमंत्री से मिलिये।अंबिकापुर में राज्यपाल के दौरे के दौरान उनसे मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेश शिवहरे, प्रवक्ता बसंत राय, अनिल शर्मा, विजय सिंह सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।

दावा-आपत्ति व क़ानूनी पहलुओं पर विचार हेतु बैठक 16 नवम्बर को…

कोरिया जिले के अन्याय पूर्ण विभाजन की अधिसूचना के विरोध में दावा-आपत्ति एवं माननीय उच्च न्यायालय में याचिका प्रस्तुत करने के संबंध में एवं कोरिया जिला का अस्तित्व बचाने के लिए व विचारों एवं सुझाव प्राप्त करने हेतु कोरिया बचाओ मंच की एक अति आवश्यक बैठक मानस भवन बैकुंठपुर में 16/11/2021 दिन मंगलवार को समय 3:00 बजे शाम निर्धारित की गई है। इस बैठक में विचार-विमर्श व लोगों से मिले सुझावों के अनुसार अगली रणनीति तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button