![](https://thedonnews.com/wp-content/uploads/2021/10/1635627154070.jpg)
नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा 17 नवंबर के बाद होगी…
कोविड-19 प्रोटोकॉल का नही ध्यान, सभी जिलों में तैयारी आधी-अधूरी…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
रायपुर / प्रदेश के नगरीय निकायों में चुनाव की घोषणा 17 नवंबर तक टाल दी गई है, क्योंकि चुनाव की तैयारी में किसी भी जिले ने कोरोना प्रोटोकाल का ध्यान नहीं रखा है। पहले की तरह एक ही स्थान पर कई-कई बूथ बना दिए गए हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। आयुक्त ने आधी- अधूरी तैयारी पर अप्रसन्न्ता जाहिर करते हुए कमियों को दूर करने के लिए 17 नवंबर तक का वक्त दिया है।
प्रदेश के 17 नगरीय निकायों में चुनाव होना है। जिसमें कोरिया जिले की बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा नगरपालिका परिषद भी शामिल है। निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है। लेकिन अब उन्हें कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने प्रदेश भर के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को आगामी नगरीय निकाय के चुनाव कोविड-19 प्रोटो कॉल को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराने का निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने मतदान दल के सभी सदस्यों का पूरी तरह से वेक्सीनेटेड होने के साथ-साथ सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रत्याशी के ऑनलाइन नॉमिनेशन जमा करने और मतदाताओं को जागरुक करने जाबो कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। आयुक्त ने कहा कि कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव कराना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसलिए मतदान केंद्र चिन्हांकित करने के पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने प्रशिक्षण, नाम निर्देशन के दौरान, मतदान सामग्री वितरण, मतदान के दौरान, मतदान दलों की वापसी एवं मतगणना के समय कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कोविड के बाद से बहुत बड़ा बदलाव आया है. इस महामारी ने सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित किया है।ऐसे में निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के हित का भी ध्यान रखना ज़रूरी है। उन्होंने सलाह दी कि जहां तक हो सके कोशिश करें कि 55 वर्ष से अधिक आयु के शासकीय कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से राहत मिले। उन्होंने कहा कि साथ ही इस बात पर विशेष रूप से ध्यान दें कि निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लग गई हों।
कमियों को दूर करने 17 तक का समय…
ठाकुर राम सिंह ने निर्वाचन की तैयारियों के प्रति असन्तोष ज़ाहिर किया है. उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि आयोग को तैयारियों के संबंध में शत-प्रतिशत श्योरिटी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड संकट अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए सुनिश्चित होना ज़रूरी है। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन नगरीय निकायों में आम निर्वाचन व उप निर्वाचन होने हैं वहाँ 17 नवंबर तक सारी कमियाँ दुरुस्त कर लें।
दाखिल होंगे ऑनलाइन नॉमिनेशन…
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 2019 से प्रत्याशियों को ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा देने के लिए ओनो सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है। खास बात ये है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने सबसे पहले इस तरह के नवचार की शुरुआत की है. इसके विषय में 16 नवंबर को आयोग द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. यह प्रशिक्षण उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल देंगे।
मतदान के लिए दो प्रकार की पेटियां…
बैठक में सचिव रिमिजुइस एक्का ने बताया कि जिन जिलों में मतदान पेटियों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं है, वो आस-पास के जिलों से मतदान पेटी की व्यवस्था करें। इस संबंध में आयोग द्वारा पत्र जारी कर दिया जाएगा। साथ ही निर्देश दिए कि वर्तमान में 2 प्रकार की मतपेटियों की उपलब्धता है। एक एमपी टाइप और एक गोदरेज टाइप। निर्वाचन के दौरान किसी एक प्रकार की मत पेटी का ही उपयोग किया जाए।
![](http://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/06/kamlesh.jpeg)
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com