बैकुंठपुर व चिरमिरी में धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ…
गुणवत्ता युक्त जेनेरिक दवाइयों की कीमत में 50 प्रतिशत से अधिक की मिलेगी छूट…
शुभारंभ कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फ्लेक्स-बैनर से रहे गायब…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरुआत जिले में की गई है। प्रथम चरण में जिला मुख्यालय बैकुंठपुर व निगम क्षेत्र चिरमिरी में मेडिकल स्टोर खोला गया हैं।
इससे जनता के लिए दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सकेगा और उन्हें सस्ती दर में गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां मिलेंगी। कार्यक्रम के दौरान बैकुंठपुर में 32 हितग्राहियों को राजीव आवास आश्रय योजना के तहत पट्टों का भी वितरण किया गया।
जिले में 12 नवंबर को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर में धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुरुआत हुई। यह योजना सरल सहज स्वास्थ्य सुविधा और किफायती दवाइयां उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन की प्रदेश की जनता को महती सौगात है। नगरनिगम चिरमिरी में मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल और महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने तथा बैकुंठपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने मेडिकल स्टोर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
नगरीय निकाय क्षेत्र बैकुंठपुर में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, योगेश शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, प्रवीर भट्टाचार्य, बृजवासी तिवारी, दीपक गुप्ता,आशीष डबरे, अरुण साहू, प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलेश शर्मा, युकां जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू, भूपेश गुप्ता, संचालक वैभव जैन एवं अपर कलेक्टर एसएन अहिरवार, एसडीएम ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान व कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी, नगर पालिका के एल्डरमैन, पूर्व पार्षद गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव की पहल पर बैकुंठपुर नगर पालिका परिक्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले 32 आवास व भूमिहीन लोगों को राजीव आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह ने किया व आभार प्रदर्शन सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान ने किया।
चिरमिरी में विधायक डॉ विनय व महापौर कंचन ने किया शुभारंभ….
नगरपालिक निगम क्षेत्र चिरमिरी में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना के तहत धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का लोकार्पण करते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने इसे शहर की जनता को राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की एक और सौगात बताया। उन्होंने कहा कि अब कम खर्च में मरीजों को बीमारियों से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि धन्वंतरि मेडिकल स्टोर के माध्यम से जनता को सस्ती दर में बेहतर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध होंगी। जिससे मरीजों और उनके परिजनों को दवाइयों के खर्च में राहत मिलेगी। शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा, नगर निगम चिरमिरी आयुक्त बिजेंद्र सिंह, सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, डॉ प्रिंस जायसवाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य एवं नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में मेडिकल स्टोर की शुरुआत कोरिया जिले में की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इससे जनता के लिए दवाइयों पर होने वाले खर्च का बोझ कम हो सकेगा और उन्हें सस्ती दर में गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां मिलेंगी। धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में दवाइयों की कीमत में 50 से 70 प्रतिशत की छूट के साथ गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां मिलेंगी।
शुभारंभ कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव फ्लेक्सी से रहे गायब…
उल्लेखनीय की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की यह महत्वपूर्ण योजना प्रारंभ की गई है। शुभारंभ अवसर पर लगे फ्लेक्स बैनर में प्रदेश के मुखिया व अन्य मंत्री गण तथा सांसद, विधायक की फोटो लगी हुई थी। किंतु प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व व दिग्गज कांग्रेसी नेता टीएस सिंहदेव फ्लेक्सी से गायब नजर आए। वही कार्यक्रम के दौरान किसी भी कांग्रेसी वक्ता ने क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का नाम लेना भी उचित नहीं समझा। संसदीय सचिव अंबिका सिंह देव निजी कारणों से अन्यत्र प्रवास पर थी, जिसके कारण वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com