Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

पांचवीं अनुसूची, कोरिया गढ़ पहाड़ व आदिवासियों की अस्मिता के आगे राजनीति पड़ी भारी… नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) का नोटिफिकेशन राजपत्र में… नोटिफिकेशन से मनेंद्रगढ़ में खुशी की लहर, बैकुंठपुर व खड़गंवा क्षेत्र में छाई मायूसी…

पांचवीं अनुसूची, कोरिया गढ़ पहाड़ व आदिवासियों की अस्मिता के आगे राजनीति पड़ी भारी…

नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) का नोटिफिकेशन राजपत्र में…

नोटिफिकेशन से मनेंद्रगढ़ में खुशी की लहर, बैकुंठपुर व खड़गंवा क्षेत्र में छाई मायूसी…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/  कोरिया को विभाजित कर घोषित नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर (MCB) का नोटिफिकेशन राजपत्र में कर दिया गया है। राजपत्र के अनुसार खड़गंवा ब्लाक को नवीन MCB ज़िले में शामिल किया है। सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने उक्ताशय की जानकारी दी है। इस ख़बर की जानकारी होते ही मनेंद्रगढ़वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जहां खुशी का इज़हार करते हुए पटाख़े फोड़े गये। वहीं अन्यायपूर्ण विभाजन से जिला मुख्यालय बैकुंठपुर व खड़गंवा के लोगों में मायूसी व्याप्त है।

राजपत्र में नोटिफिकेशन के बाद सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो तथा डॉ विनय जायसवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का आभार व्यक्त कर दिया साधुवाद ज्ञापित किया है। राजपत्र के मुताबिक जिला कोरिया के उपखंड मनेन्द्रगढ़, तहसील मनेन्द्रगढ़ एवं केल्हारी, तथा उपखंड भरतपुर तहसील भरतपुर तथा उपखंड खड़गवां- चिरमिरी, तहसील खड़गवां एवं चिरमिरी को समाविष्ट करते हुए, नवीन जिला “मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी भरतपुर” का सृजन किया गया है।नवीन जिला की सीमाएं उत्तर में तहसील कुसमी, जिला सीधी एवं जिला सिंगरौली (म.प्र.) दक्षिण में तहसील पोडी उपरोडा जिला कोरबा एवं तहसील रामानुजनगर जिला सूरजपुर (छ.ग.) पूर्व में तहसील बैकुण्ठपुर एवं सोनहत, जिला कोरिया (छ.ग.) व पश्चिम में जिला गौरेला- पेंड्रा मरवाही (छ.ग.), अनुपपुर एवं शहडोल (म.प्र.) हैं।

विदित हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य में जिलों का पुनर्गठन करते हुए चार नए जिलों मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ तथा मनेन्द्रगढ़ के गठन की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री का कहना था कि शासन को अतिम छोर तक पहुंचाने के लिए नये जिलो का गठन किया गया है। इस घोषणा के बाद से ही चिरमिरी, जनकपुर, खडगवा और जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में लगातार जिला विभाजन को विभिन्न तरह के विरोधो को लेकर प्रर्दशनो का दौर चला जो कि चिरमिरी में आज भी जारी है। अब कांग्रेसी भी यह मानने लगे हैं कि शासन के इस फैसले के बाद कोरिया जिले की तीनो विधानसभा को आगामी चुनाव पर मुख्यमंत्री ने दांव पर झोंक दिया है। भाजपा इसी बात से बेहद खुश है कि नये मनेन्द्रगढ़ जिले की घोषणा कांगेस की गले की फांस बन गई है। जिसमें मनेन्द्रगढ को छोड कोई भी क्षेत्र खुश नजर नही आ रहा है। साथ ही अगले माह बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों में इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है। इस पूरे प्रकरण में बैकुंठपुर विधायक व कांग्रेस के जिला नेतृत्व की कमजोरी भी सामने आई है।

उल्लेखनीय हैं कि कोरिया जिले का विभाजन कर नया मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला बनाने की घोषणा के बाद राज्य शासन ने कोरिया कलेक्टर से नवीन MCB जिले हेतु प्रस्ताव मांगा था । जिसके जवाब में कोरिया कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ शासन को कोरिया जिला विभाजन को लेकर जो प्रस्ताव बनाकर भेजा था उसमें कलेक्टर द्वारा कोरिया एवं मनेंद्रगढ़ जिलों को चार-चार तहसीलो में विभाजित करने का प्रसताव बनाकर भेजा था। जिसमें कोरिया जिले के लिए बैकुंठपुर, सोनहत, खंडगवा व पटना को शामिल किया था। तो मनेंद्रगढ़ जिले के लिए जिन चार तहसीलों के नाम भेजे गए थे उसमें मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर एवं केल्हारी तहसील को शामिल किया गया था। जिसके बाद राज्य शासन ने कोरिया कलेक्टर श्याम धावडे के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है एवं जिले का विभाजन विकासखंड स्तर पर करने की बात कही थी।

राज्य शासन ने यह मांगा था प्रस्ताव…

कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर व चिरमिरी में चल रही तमाम गतिविधियों को दरकिनार कर मुख्यमंत्री ने नए म जिले के लिए प्रस्ताव मांगा था। उसमें प्रस्तावित नवीन जिला के गठन के संबंध में कुल जनसंख्या, कुल ग्राम, कुल पटवारी हल्का, कुल राजस्व निरीक्षक मंडल, मकबूजा रकबा हैक्टेयर की विस्तृत जानकारी, खातेदारों की संख्या, कुल ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, राजस्व प्रकरणों की संख्या, कोटवार/पटेलो की संख्या तथा संभाग/जिला/प्रस्तावित नवीन जिला, का पृथक-पृथक नक्शा एवं एक संयुक्त नक्शा, जिसमे जिलो की सीमाएं चिन्हांकित हो। साथ ही जिला कार्यालय हेतु आवश्यक सेटअप एव उस पर होने वाले वेतन भत्ते तथा कार्यालय हेतु विभिन्न मदो में होने वाले आवर्ती एव अनावर्ती व्यय की संपूर्ण जानकारी अपने अभिमत सहित प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया था। उक्त प्रस्ताव मिलने के बाद नए सिरे से राजपत्र में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कोरिया जिले की संस्कृति व अस्मिता कोरिया गढ़ पहाड़ एवं खड़गंवा ब्लाक की ग्राम पंचायतों द्वारा पांचवी अनुसूची के तहत ग्रामसभा में पारित कोरिया जिले में शामिल रहने के प्रस्ताव को दरकिनार कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को देखते हुये अब कोरियावासी कानूनी पहलुओं पर विचार करते हुए हाईकोर्ट की शरण लेने की तैयारी में हैं।

कांग्रेस की आंतरिक कलह का शिकार हुए कोरियावासी-देवेन्द्र तिवारी…

भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने बयान जारी कर राज्य सरकार द्वारा नवीन जिले के नोटिफिकेशन में एमसीबी के साथ सम्पूर्ण खड़गवां विकासखंड को शामिल किए जाने के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने विज्ञप्ति जारी करते हुए इस निर्णय को जनभावनाओं का अनादर करार दिया है। खड़गवां की ग्रामसभाओं ने अपने भौगोलिक एवं सांस्कृतिक प्रमाणों को प्रस्तुत कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजकर कोरिया जिले में ही सामिल करने की मांग रखी थी। जिला पांचवी अनुसूची में शामिल है।इस आधार पर भी नीतियों का स्पष्ट उल्लंघन किया गया है। कोरिया के जनप्रतिनिधियों को स्वयं मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया था कि कोरिया जिले के साथ अन्याय नहीं होगा।इसके बावजूद जिले का गलत विभाजन किया जाना सिर्फ राजनैतिक षणयंत्र है और कुछ नहीं। इस निर्णय से जिले की अधिकांश जनता दुखी है और इस पर रोक लगाना चाहती है।
न्यायालय जाएंगे- जिले के सभी वरिष्ठजन से बातचीत चल रही है। जिला बनाने में सरकार ने गम्भीर त्रुटियां की हैं। जिला स्तर पर दावा आपत्ति करने के साथ ही न्यायालय में इस प्रकरण को लेकर जाएंगे। मैंने पहले भी कहा था कि इस मामले में हमें न्यायालय से ही न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button