जन्मदिन पर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े को शुभचिंतकों ने दी बधाई, दिन भर लगा रहा तांता…
रेस्टहाउस में विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में कलेक्टर कोरिया ने काटा केक, जताया आभार…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के संवेदनशील व प्रशासनिक क्षमता के धनी कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के जन्मदिवस पर 01 नवम्बर को जनप्रतिनिधियों व शुभचिंतको ने उन्हें बधाई एवं स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्री धावड़े को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लोग गुलदस्ता के साथ कलेक्टर चेम्बर से लेकर राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल रामानुज स्टेडियम तक पहुंचे थे।
राज्योत्सव कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि व विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में स्थानीय रेस्टहाउस में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। जहां कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने सादगीपूर्ण तरीक़े केक काटा व उपस्थित लोगों को केक खिलाया। सोसल मीडिया से लेकर प्रत्यक्ष रूप से जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं देने वाले जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, मीडिया कर्मियों व शुभचिंतको के प्रति राज्योत्सव के व्यस्ततम के बीच समय समय निकाल कर कलेक्टर कोरिया श्री श्याम धावड़े आत्मीयता से मिले व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। तथा लोकपरंपरा और सांस्कृतिक धरोहर से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com