HealthTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

चेम्बर की पहल पर जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान… छग चेम्बर आफ़ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज़ (निर्वाचित) के सदस्यों ने निभाया सामाजिक दायित्व…

चेम्बर की पहल पर जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान…

छग चेम्बर आफ़ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज़ (निर्वाचित) के सदस्यों ने निभाया सामाजिक दायित्व…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ़ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज़ कोरिया (निर्वाचित) के सदस्यों ने ने सामाजिक कार्य की नवीन पहल करते हुए “ जन्मदिन पर रक्तदान “ का आह्वान किया । इस अवसर पर सर्वप्रथम चेंबर के आजीवन सदस्य एवं युवा व्यवसायी श्री अभय बडेरिया (बैकुंठपुर) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिनांक १ नवम्बर को १० बजे सुबह ज़िला अस्पताल बैकुंठपुर के ब्लडबैंक में रक्तदान किया गया। रक्तदान के बाद नागपुर के सिकल सेल पीड़ित जरूरतमंद बालक को A+ve (A पज़िटिव ) रक्त चढ़ाया गया।

इसके पश्चात् सभी सदस्यों ने धौराटिकरा स्थित स्थानीय वृद्धाश्रम में जाकर फल वितरण का कार्य किया । इस अवसर पर चेम्बर के कई सदस्य एवं पदाधिकारी श्री शैलेंद्र शर्मा , श्री शारदा प्रसाद गुप्ता, श्री राजेश जायसवाल , श्री ओमप्रकाश केवलानी , श्री भोला शिवहरे , श्री हिमांशु अवस्थी , श्री महेन्द्र जैन , श्री शुभाँक सुर्वे प्रमुख रूप से उपस्थित थे । उपस्थित चेम्बर सदस्यों ने सभी से आह्वान किया कि जन्मदिवस को इसी प्रकार सार्थकता पूर्ण रूप से मनाया जाना चाहिए । एवं आगे भी इसी प्रकार शुभ अवसरों पर अन्यान्य सामाजिक पहल की जाएगी। चेम्बर की इस अनुकरणीय पहल की सराहना करते हुए अस्पताल प्रबंधन व स्थानीय लोगों ने साधुवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button