चेम्बर की पहल पर जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल में रक्तदान…
छग चेम्बर आफ़ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज़ (निर्वाचित) के सदस्यों ने निभाया सामाजिक दायित्व…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ़ कामर्स एंड इण्डस्ट्रीज़ कोरिया (निर्वाचित) के सदस्यों ने ने सामाजिक कार्य की नवीन पहल करते हुए “ जन्मदिन पर रक्तदान “ का आह्वान किया । इस अवसर पर सर्वप्रथम चेंबर के आजीवन सदस्य एवं युवा व्यवसायी श्री अभय बडेरिया (बैकुंठपुर) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिनांक १ नवम्बर को १० बजे सुबह ज़िला अस्पताल बैकुंठपुर के ब्लडबैंक में रक्तदान किया गया। रक्तदान के बाद नागपुर के सिकल सेल पीड़ित जरूरतमंद बालक को A+ve (A पज़िटिव ) रक्त चढ़ाया गया।
इसके पश्चात् सभी सदस्यों ने धौराटिकरा स्थित स्थानीय वृद्धाश्रम में जाकर फल वितरण का कार्य किया । इस अवसर पर चेम्बर के कई सदस्य एवं पदाधिकारी श्री शैलेंद्र शर्मा , श्री शारदा प्रसाद गुप्ता, श्री राजेश जायसवाल , श्री ओमप्रकाश केवलानी , श्री भोला शिवहरे , श्री हिमांशु अवस्थी , श्री महेन्द्र जैन , श्री शुभाँक सुर्वे प्रमुख रूप से उपस्थित थे । उपस्थित चेम्बर सदस्यों ने सभी से आह्वान किया कि जन्मदिवस को इसी प्रकार सार्थकता पूर्ण रूप से मनाया जाना चाहिए । एवं आगे भी इसी प्रकार शुभ अवसरों पर अन्यान्य सामाजिक पहल की जाएगी। चेम्बर की इस अनुकरणीय पहल की सराहना करते हुए अस्पताल प्रबंधन व स्थानीय लोगों ने साधुवाद ज्ञापित किया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com