बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा नपा चुनाव की तैयारियों प्रारंभ, नवम्बर में आचार संहिता व दिसम्बर में हो सकते हैं चुनाव…
कलेक्टर ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर व अधिकारियों को दी जिम्मेदारी, अंतिम बैठक रायपुर में 12 नवम्बर को…
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कमलेश शर्मा की विशेष रिपोर्ट…
बैकुंठपुर (द-डॉन-न्यूज़)/ कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की नगरपालिका व शिवपुर-चरचा के आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां स्थानीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दी गई हैं। कलेक्टर कोरिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति करते हुए जिला स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदार सौंप दी है।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ की 13 नगरीय निकायों का चुनाव कोविड-19 की वजह से लंबित है। जिसमें 03 नगरनिगम, 04 नगरपालिका व 6 नगर पंचायत शामिल है जिसमें से नगरपालिका बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा के जनप्रतिनिधियों के पांच वर्ष का कार्यकाल जनवरी 2021 में समाप्त होने के बाद निकाय चुनाव विगत दस माह से नही हो सका है।वर्तमान में बैकुंठपुर में 20 व शिवपुर-चरचा में 15 वार्ड हैं। गत मई-जून माह में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट चल रही थी। लेकिन कोविड-19 के कारण उस समय चुनाव नही हो पाया था। वर्तमान में एसडीएम प्रशासक के तौर पर दोनों निकायों में कामकाज देख रहे हैं। जिला प्रशासन की तैयारियों को देखकर कहा जा सकता है कि आगामी दिसम्बर माह में नगरीय निकाय चुनाव हो सकता है। निकाय चुनाव को लेकर आगामी 12 नवंबर को प्रदेश निर्वाचन आयोग की बैठक है। बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त करेंगे। बैठक 12 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से निर्वाचन आयोग भवन सेक्टर 19 नार्थ ब्लाक नवा रायपुर में होगी। इस बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के अलावा निकायवार एक-एक रिटर्निंग ऑफिसर शामिल होंगे। चुनाव के लिहाज से यह बैठक अति महत्वपूर्ण है। इस बैठक में ही तय होगा कि इस साल चुनाव होंगे या नहीं? यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिसंबर अंत तक सभी 13 नगरीय निकायों के चुनाव संपन्न हो जाएंगे। सूत्रों की मानें तो 15 नवंबर के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है? 26 दिसंबर तक मतदान व 30 दिसंबर को मतगणना हो सकती है? चूंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में कांग्रेस संगठन को साइलेंट मैसेज चला गया है कि वे चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दें। वहीं भाजपा में भी चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक निगमों को मेयर व नगरपालिका तथा नगर पंचायतों को अध्यक्ष मिल जाएंगे। अब देखना यह होगा कि 12 नवंबर को प्रदेश निर्वाचन आयोग की बैठक में आखिर क्या फैसला होता है। प्रदेश के जिन निकायों में चुनाव होना है उनमें कोरिया जिले की बैकुंठपुर व शिवपुर-चरचा नगर पालिका, बीजापुर जिले के भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगर पंचायत, रायपुर के बिरगांव नगर निगम, कांकेर के नरहरपुर नगर पंचायत, दुर्ग के भिलाई व रिसाली नगर निगम तथा जामुल नगर पालिका, राजनांदगांव के खैरागढ़ नगर पालिका, बेमेतरा के मारो नगर पंचायत, सूरजपुर के प्रेमनगर नगर पंचायत तथा सुकमा जिले की कोंटा नगर पंचायत शामिल हैं।
बैकुंठपुर में अध्यक्ष पद अनारक्षित महिला व शिवपुर-चरचा (अपिव) वर्ग महिला के लिए आरक्षित…
नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर व शिवपुर चरचा सहित 13 अन्य नगरी निकायों के लिए माह फरवरी माह 2021 में आरक्षण किया गया था। जिसमें नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर अनारक्षित महिला व शिवपुर चरचा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुआ था। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की नगरपालिका के लिए लंबे समय के बाद अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित हुआ है जिसके कारण भाजपा व कांग्रेस के नेता अपने अपने घर की महिलाओं को चुनाव में उतारने के लिए कवायद कर रहे हैं। हालांकि निकाय चुनाव शहर विकास व स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं लेकिन इस बार कोरिया ज़िला विभाजन का मुद्दा भी चुनाव में हावी रहेगा। जिससे कांग्रेस को काफ़ी नुकसान हो सकता है?
इस बार अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाएंगे नपा अध्यक्ष…
पूर्व के चुनावों में नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से होता था। जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्र की जनता अपने वार्ड पार्षद के अलावा अध्यक्ष पद के लिए भी मतदान करती थी। किंतु इस बार अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव होना है, मतदान व मतगणना के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव वार्ड पार्षद करेंगे। जिससे कारण इस बार अध्यक्ष पद के दावेदारों को पहले अपने वार्ड में पार्षद का चुनाव जीतना होगा। इसके बाद भी वे अध्यक्ष के लिए अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। अप्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष के चुनाव होने के कारण इस बार नपा क्षेत्र के वार्डों में घमासान होने की संभावना है। वही अध्यक्ष पद के संभावित दावेदारों ने वार्डों का आरक्षण होने के बाद वार्डवासियों से मिलना जुलना प्रारंभ कर दिया है। वार्ड की समस्याओं के अलावा जनता के सुख दुख में भी वे साथ नजर आ रहे हैं।
कलेक्टर श्याम धावड़े ने अधिकारियों को दी जिम्मेदारी…
जानकारी के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति कर दी है। जिसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए कलेक्टर स्वयं रिटर्निंग आफिसर तथा तहसीलदार बैकुण्ठपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे। इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर रिटर्निंग आफिसर तथा अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर-चरचा सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे। वहीं जिला स्तर पर अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। जिसमें प्रशिक्षण हेतु प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर उनके सहायक परियोजना अधिकारी लोक शिक्षण समिति श्री उमेश जायसवाल रहेगें। मतदान दल के गठन एवं उसके अनुमोदन हेतु प्रभारी अधिकारी रिटर्निग आफिसर नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा उनके सहायक समस्त रिटर्निग आफिसर नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा, मतपेटियों की तैयारी हेतु प्रभारी अधिकारी श्री अनिल कुमार सिदार संयुक्त कलेक्टर और उनके सहायक सहायक ग्रेड 02 श्री अशोक कुमार पाण्डेय, निर्वाचन व्यय हेतु प्रभारी अधिकारी श्री विनोद कुमार उपगढ़े और उनके सहायक उप जिला कोषालय अधिकारी श्री ओंकार साय, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करने हेतु प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर और उनके सहायक तहसीलदार एवं शिवपुर-चरचा, शिकायत हेतु प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार और उनके सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी सर्व शिक्षा अभियान श्री अजय मिश्रा , मतदान दलों हेतु निर्वाचन सामग्री रिटर्निग अधिकारी को भेजने हेतु प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल कुमार और उनके सहायक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री ललित शुक्ला होगें। इसी तरह प्रतीक चिन्ह आबंटन की जांच, डाक मतपत्र, निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र हेतु प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता और उनके सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री अलेकजेण्डर केरकेटटा, यातायात, मतदान दलों के परिवहन व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी बैकुण्ठपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री ज्ञानेन्द्र सिंह और उनके सहायक जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिल भगत, मतदान दल वापसी उपरान्त मतपत्र लेखा मिलान कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी बैकुण्ठपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और उनके सहायक तहसीलदार बैकुण्ठपुर होगें। मतदान कर्मियों के कल्याण हेतु प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता उनके सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अरूण वर्मा, कम्प्यूटीकरण कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री सुखदेव पटेल और उनके सहायक ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेंजर श्री राकेश, मानदेय वितरण हेतु प्रभारी अधिकारी संबंधित रिटर्निग अफिसर और उनके सहायक संबंधित सहायक रिटर्निग आफिसर, पेयजल एवं स्वच्छता हेतु प्रभारी अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर, शिवपुर-चरचा और उनके सहायक संबंधित स्वच्छता निरीक्षण नगर पालिका बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा, चिकित्सा सुविधा हेतु प्रभारी अधिकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामेश्वर शर्मा और उनके सहायक विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ पैकरा, मतदान सामग्री वितरण, प्राप्ति स्थल हेतु परिचय पत्र बनाना हेतु प्रभारी अधिकारी रिटर्निग आफिसर शिवपुर-चरचा एवं सहायक रिटर्निग आफिसर बैकुण्ठपुर और उनके सहायक संबंधित सहायक रिटर्निग आफिसर होगें।
दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु प्रभारी अधिकारी उप संचालक श्रीमती ऋतु साहू और उनके सहायक विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के पंचायत एवं समाज सेवा संगठक, मतपत्र मुद्रण, प्रूफ रीडिंग हेतु प्रभारी अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री विनोद कुमार उपगढे़ और सहायक कोषालय अधिकारी श्री ओंकार साय उनके सहायक होगें। मीडिया संबंधी कार्य हेतु प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक जिला जनसम्पर्क विभाग सुश्री संगीता लकड़ा, अभ्यर्थी मतदाता सहायता केन्द्र हेतु प्रभारी अधिकारी संबंधित रिटर्निग अधिकारी और उनके सहायक संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी होगें। नाम निर्देशन की व्यवस्था पूर्णतः ऑन लाइन करने हेतु प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सिदार और उनके सहायक सामान्य निर्वाचन के प्रोग्रामर श्री मानेन्द्र कुशवाहा तथा मतगणना व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा को जिम्मेदारी दी गई है।
दोनों निकायों में वार्डवार आरक्षण की स्थिति…
नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत कोरिया जिले के नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। इसमें बैकुण्ठपुर के 20 वार्ड तथा शिवपुर-चरचा के 15 वार्ड शामिल है।
वार्ड आरक्षण की कार्यवाही के अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 1 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 2 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 3 को अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 7 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 8 को अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 9 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 10 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 11 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 12 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 13 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 14 को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 15 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 16, 17 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 18 को अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 19 को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 20 को अनारक्षित (मुक्त) रखा गया है।
इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक 1 को अनुसूचित जाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 2 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 3 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 4 को अनुसूचित जनजाति (महिला), वार्ड क्रमांक 5 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 6 को अनारक्षित (महिला), वार्ड क्रमांक 7 को अनारक्षित (मुक्त), वार्ड क्रमांक 8 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 9 को अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 10 को अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), वार्ड क्रमांक 11 को अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), वार्ड क्रमांक 12 को अनुसूचित जनजाति (मुक्त), वार्ड क्रमांक 13, 14 व 15 को अनारक्षित (मुक्त) रखा गया है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com