Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

25 अक्टूबर से लापता एसआई का शव गेज नदी में मिला… मारपीट के बाद की हत्या, चार आरोपियों से पूछताछ जारी…

25 अक्टूबर से लापता एसआई का शव गेज नदी में मिला…

मारपीट के बाद की हत्या, चार आरोपियों से पूछताछ जारी…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ गत 25 अक्टूबर से लापता नगर सेना के उप निरीक्षक का शव ग्राम सोंस के समीप गेज नदी में मिला है। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल शव को नदी से निकालकर पंचनामा किया जा रहा है। इस मामले में संलिप्त 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।

विदित हो कि नगर सेना कार्यालय बैकुंठपुर में उप निरीक्षक पद पर पदस्थ दीपेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बैकुंठपुर गत 25 अक्टूबर की रात 8 बजे से लापता बताया जा रहे थे। इस सबंध में उनके भाई शैलेंद्र सिंह ने सिटी कोतवाली बैकुुंठपुर में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार उसके पास काले रंग की हीरो स्प्लेंडर बाइक सीजी 16 सीबी 1385 वाहन भी है। एवं उसका मोबाइल नंबर भी इस दौरान 25 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे से बंद बता रहा है। जिस पर बैकुंठपुर सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई है एवं उपनिरीक्षक की खोजबीन विभाग के द्वारा जोर-शोर से की जा रही थी।

इसी बीच मोबाइल के अंतिम लोकेशन के आधार पर पुलिस ने ग्राम सोंस के कुछ संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की, इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। जानकारी के अनुसार पुलिस ने संदेहियों की निशानदेही पर सर्च ऑपरेशन चलाया। लापता होने के 4 दिन बाद एसआई का शव ग्राम सोंस के आगे बिहीडाँड़ के पास स्थित जंगल मे गेज नदी के खोह में मिला। मृतक की बाइक को पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बैकुंठपुर लाया जा रहा है। शुक्रवार की सुबह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के साथ नगर सेना के अधिकारी व पुलिस के जवानों मौक़े पर पहुंच गए थे। कई घंटे की मशक्कत के बाद टीम शव तक पहुंच पाई। मृतक के हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे तथा शव पानी के ऊपर आ गया था। बताया जा रहा है कि मृतक एसआई दीपेंद्र सिंह घटना दिवस की रात्रि नगर सेना में ही पदस्थ एक महिला कर्मचारी के घर आए हुए थे। जिसके बाद महिला के परिजन से विवाद हो गया। और उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया। फ़िलहाल घटना की विस्तृत जानकारी अप्राप्त है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद मामले खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button