Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

पुरानी पेंशन के लिए 1 नवम्बर को सयुंक्त मोर्चा निकालेगा बाईक रैली… 01 नवंबर को लागू हुआ था NPS, विरोध स्वरूप मनाया जायेगा NPS काला दिवस…

पुरानी पेंशन के लिए 1 नवम्बर को सयुंक्त मोर्चा निकालेगा बाईक रैली…

01 नवंबर को लागू हुआ था NPS, विरोध स्वरूप मनाया जायेगा NPS काला दिवस…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर (कोरिया) / राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजको की महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक 23 अक्टूबर को आयोजित की गई। बैठक में 01 नवंबर 2021 को जिला मुख्यालय में बाईक रैली के सम्बंध में रणनीतिक चर्चा किया गया। बैठक में सभी प्रदेश संयोजक शामिल हुए। विशेष रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी पी सिंह रावत जी ने अपना विचार रखते हुए 01 नवम्बर के बाइक रैली को सफल बनाने का आह्वान किया। सभी प्रदेश संयोजको ने 01 नवम्बर को बाइक रैली के आयोजन पर सहमति व्यक्त करते हुए अपने अपने संघ के जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक को समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील करने की बात की गई।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए कोरिया जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 01 नवम्बर को ही राज्योत्सव है तथा 01 नवम्बर को ही छत्तीसगढ़ में काला कानून NPS लागू किया गया था। अतः 01 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सभी जिला कलेक्ट्रेट के पास एकत्रित होकर पहले छत्तीसगढ़ राजगीत “अरपा पैरी के धार” का सामूहिक रूप से गायन पश्चात पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बाइक रैली प्रारम्भ किया जाएगा।इस दौरान बैनर, झंडा, स्लोगन के साथ सभी जिले में मुख्य मार्ग में रैली निकलेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने जनघोषणा पत्र में NPS के स्थान पर OPS लागू करने का वादा किया है, और अब NPS कर्मचारी OPS लेकर रहेंगे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा के निरंतर संघर्ष से राज्य सरकारों ने एवं केंद्र सरकार ने एनपीएस कार्मिकों के हक में कुछ सुधारात्मक शासनादेश जारी भी किए हैं जिनमे मृतक आश्रित को परिवारिक पुरानी पेंशन जैसे लाभ मुख्य रूप से दिया गया है लेकिन राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुक्त मोर्चा का संकल्प पुरानी पेंशन को पुनः बहाल कराना है जिसके लिए लगातार हर पर्व त्यौहार पर या राष्ट्रीय पर्व के माध्यम से भी पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को गंभीरता पूर्वक केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, लैलूंन भारद्वाज, रोहित तिवारी, तुलसी साहू, निर्मल साहू , डॉ रवि बंजारे, श्री एस पी देवांगन, श्री बी बी जायसवाल, रोहित तिवारी के प्रतिनिधि सुनील यादव, राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, राजेश शर्मा शामिल हुए। केंद्र सरकार ने 2004 में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर बाजार आधारित नई पेंशन योजना प्रारभ की तब बताया गया था कि कर्मचारियो को लाभ मिलेगा, लेकिन इसकी सच्चाई को समझते हुए कार्यपालिका के लिए इसे थोपा गया, जबकि विधायिका के लिए पुरानी पेंशन ही रखा गया है, कार्यपालिक वर्ग 2004 के बाद बाजार की भेंट चढ़ गए जबकि विधायिका पुरानी पेंशन शुकुन से ले रहे है।

एक देश – एक विधान – एक निशान की बात की जा रही है, तो 2004 के बाद अभी भी नेताओ के लिए पुरानी पेंशन व कर्मचारियो के लिए नई पेंशन,,यह अलग अलग व्यवस्था क्यो है,? अब स्पष्ट समझ मे आने लगा है कि नई पेंशन बुढ़ापे का सहारा नही है, इसीलिए 2004 के बाद भी विधायिका ने अपने लिए पुरानी पेंशन जारी रखा है, और कार्यपालिका के हिस्से में नई पेंशन को थोप दिया है, एक देश मे प्रदेश में अलग अलग पेंशन योजना का विरोध जारी है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हेतु शिक्षक, लिपिक, पंचायत सचिव, पटवारी, राजस्व अधिकारी, प्राध्यापक व महाविद्यालयीन अधिकारी, स्वस्थ्य कर्मचारी, सीएसईबी, सभी विभाग के कर्मचारी NOPRUF में एकजुट हो चुके है। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ में प्रदेश के बड़े बड़े कर्मचारी संघ के संजय शर्मा – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र दुबे – शालेय शिक्षक संघ, लैलूंन भारद्वाज – क्रांतिकारी शिक्षक संघ, रोहित तिवारी – छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, तुलसी साहू – प्रदेश पंचायत सचिव संघ, निर्मल साहू – राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़, डॉ रवि बंजारे – छत्तीसगढ़ शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक एवं अधिकारी संघ, श्री एस पी देवांगन छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, श्री बी बी जायसवाल सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन शमिल है जिससे पुरानी पेंशन बहाली हेतु मोर्चा सबसे मुख्य भूमिका में है। छत्तीसगढ़ में 1 नवम्बर को बाइक रैली निकालकर पुरानी पेंशन की मांग को बुलन्द किया जाएगा, प्रदेश के सभी एनपीएस कर्मचारियो से पुरानी पेंशन बहाली हेटी मोर्चा के बैनर में एकजुट होने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button