बेटी अलीशा 180 किलो भार उठा बनी स्ट्रॉन्ग वूमेन सीनियर, वहीं मां संजीदा ने उठाया मास्टर 2 में 175 किलो का भार…
मां बेटी की जोड़ी ने फिर से लहराया परचम, स्टेट लेबल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता चिरमिरी में…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
चिरमिरी/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन कोरिया द्वारा राज्यस्तरीय पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग एवं ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन 23 एवं 24 अक्टूबर को मंगल भवन मालवीय नगर वार्ड क्र 01, चिरमिरी कोरिया जिले में किया गया। चिरमिरी ने इस बार 8 स्वर्ण 4 रजत पदक 10 कांस्य पदक हासिल किए। शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बजरंगबली की पूजा दीप प्रज्वलन के साथ फीता काट कर किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुभाष कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष, चिरमिरी, शिवांश जैन विधायक प्रतिनिधि, सहाबुद्दीन शेख एल्डरमैन उपस्थित रहे। इस स्पर्धा में कोरिया के अलावा प्रदेश भर के अनेक जिलों से करीब 250 खिलाड़ी पहुंचे। महिला एवं पुरुष सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर-1, मास्टर-2 एवं दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए आयोजित यह स्पर्धा दो दिनों तक चली। 57 किलो वर्ग में अलीशा शेख ने 180 किलो का वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीत, छत्तीसगढ़ स्ट्रॉन्ग वूमेन का खिताब अपने नाम किया वहीं 72 किलो वर्ग में संजीदा खातून ने उम्र और बीमारियों को दूर करते हुए 175 किलो का कुल वजन उठा कर मास्टर 2 स्वर्ण पदक हासिल कर हेवी लिफ्टर का खिताब अपने नाम किया।
मां-बेटी ने अपने जीत का श्रेय अपने ट्रेनर्स धर्मेंद्र दास एवं राम नारायण सिंह को दिया। गौरतलब है की राज्य स्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा जो आगामी 21 से 27 दिसंबर 2021 को होने जा रहा है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पे अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर, वर्ल्ड चैंपियन, रेलवे बॉडी बिल्डिंग कोच विनय पांडेय उपस्थित थे साथ ही छत्तीसगढ़ के सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय पैरा बॉडी बिल्डर अश्वन कुमार सोनवानी एवं 5 बार मिस्टर छत्तीसगढ़ रह चुके अशोक बहरा भी अतिथि के तौर पर मौजूद थे। गौरतलब है की पावरलिफ्टिंग के अलावा अलीशा साहित्य के क्षेत्र में भी अग्रणी रही हैं लीगल एडवाइजर उत्तम साहू द्वारा अलीशा की उपलब्धियां बताई गई साथ ही उनके कौशल और बेहतर कार्यक्रम संचालन के लिए अंतर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर विनय पांडेय द्वारा अलीशा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। रेफरी के तौर पर धर्मवीर सिंह, वेंकटराव, अवतार सिंह, दिलावर सिंह, तीरथ सिंह, राम नगीना, उदल वाल्मीकि महासचिव, रितेश मसीह, दीपक सिदार, लक्ष्मी देवी साथ ही ऑफिशियल्स उत्तम साहू लीगल एडवाइजर, मधुर साहू, मोहित वाल्दे ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर कार्यक्रम संयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अध्यक्ष राम नारायण सिंह एवं आयोजक धर्मेंद्र दास और सुरेंद्र दास थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com