HealthTop Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री धावड़े के नेतृत्व में जिले में 5 लाख वैक्सीनशन का आंकड़ा पार… कलेक्टर श्री धावड़े की अपील – कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिले की सुरक्षा के लिए दोनों डोज़ अवश्य लगवाएं…

कलेक्टर श्री धावड़े के नेतृत्व में जिले में 5 लाख वैक्सीनशन का आंकड़ा पार…
गर्भवती एवं लैक्टेटिंग महिलाओं को भी लगाया जा रहा है कोविड टीका, अब तक 1 हज़ार महिलाओं को लगा टीका…
कलेक्टर श्री धावड़े की अपील- कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिले की सुरक्षा के लिए दोनों डोज़ अवश्य लगवाएं…
कमलेश शर्मा-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 लाख वैक्सीनशन का आंकड़ा पार कर लिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीका ही इस वक़्त कारगर उपाय है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा जिले के लोगों से दोनों डोज़ लगवाने की लगातार अपील की जा रही है।
टीकाकरण के संबंध में गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को भी टीका लगाया जाना है। सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि जिले में गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को भी टीका लगाया जा रहा है। अब तक 1 हज़ार 7 महिलाओं को टीका लगाया गया है और सभी महिलाएं पूरी तरह स्वस्थ हैं।
खेत-खलिहान, दुर्गम रास्ते पार कर दल पहुंच रहे टीका लगाने, जिले में 5 लाख टीकाकरण पूर्ण-
कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने और जिले को कोविड की तीसरी लहर से सुरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम जी-जान से जुटी हुई है। टीकाकरण दल दुर्गम रास्ते पार कर गांवों में टीका लगाने पहुंच रहे हैं। गांवों में डोर-टू-डोर जाकर भी टीके लगाए जा रहे हैं। जिले में 26 अक्टूबर की स्थिति में 5 लाख 4 हज़ार 964 टीके लगाए गए हैं। इसमें 3 लाख 74 हज़ार 750 पहला डोज़ और 1 लाख 30 हज़ार 214 दूसरा डोज़ शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button