Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीदों को यादकर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि… शहीद दिवस पर रक्षित केंद्र बैकुण्ठपुर में सलामी परेड, परिजन का हुआ सम्मान…

कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीदों को यादकर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि…

शहीद दिवस पर रक्षित केंद्र बैकुण्ठपुर में सलामी परेड, परिजन का हुआ सम्मान…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बलिदानियों को आज दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को शहीद दिवस के अवसर पर रक्षित केंद्र बैकुंठपुर मे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तथा उनके परिजन का सम्मान किया गया। कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनन्द कुमार ध्रुव की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक को सलामी दिया गया एवं पोडियम में स्थान ग्रहण करने पश्चात पॉल बेरियर द्वारा शहीदों के नाम की सूची पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई। पुलिस कप्तान श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहीदों के नामो का वाचन किया गया ततपश्चात शहीदों के नामों की सूची को पुलिस के जवान के द्वारा शहीद स्मारक पर स-सम्मान रखा गया। इसके बाद शहीदों को सलामी दी गई, शोक शस्त्र व पुनः सलामी की कार्यवाही की गई। सभी अतिथियों एवं मौजूद लोगों के ने शहीद स्मारक पर रीथ चढ़ाया।

कार्यक्रम के अंत मे स्थानीय 05 शहीदो के परिवारजनों क्रमशः शहीद श्री संतोष एक्का जो कि 27.04.2013 को थाना- तकोड़ी, जिला- कांकेर में कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनकी धर्मपत्नी रंजीता एक्का एवं सुपुत्री कु. भार्गवी एक्का, शहीद श्री हसनैन अंसारी 11.06.2011 ग्राम भेजी, दन्तेवाडा सी.आर.पी.एफ. दूसरी वाहिनी ने नक्सलियों का बहादुरी से सामना करे हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनके पिता श्री समशीर अंसारी व छोटे भाई श्री फिरोज अंसारी, शहीद श्री बृजभूषण लाल श्रीवास्तव 15.03.2007 नौवीं वाहिनी रानी बोदली, जिला- दन्तेवाड़ा ने नक्सलियों का बहादुरी से सामना करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सरोज श्रीवास्तव, पुत्री इशिता श्रीवास्तव व आयुशी श्रीवास्तव, शहीद श्री राजेश कुमार पटेल 19.08.2011 को दूसरी वाहिनी छ.ग. सशस्त्र बल ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए भद्रकाली बीजापुर में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनके परिजन श्री शिवेन्द्र पटेल एवं नन्हे भाँजा पियुष पटेल एवं शहीद श्री हरकेश प्रसाद 13.02.2016 को एक सौ बाईसवीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल पखांजूर ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए सभी का सम्मान किया गया।

गौरतलब है कि आज से 55 वर्ष पहले अक्टूबर,1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षैत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button