चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल ने किया आउटरीच हेल्थ कैम्प का शुभारंभ…
हेल्थ शिविर में 188 मरीजों की जांच कर किया गया निःशुल्क दवाइयों का वितरण…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
चिरमिरी/ ऑउट रिच हेल्थ कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरिया के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा गेल्हा पानी सामुदायिक भवन में किया गया।
कायर्क्रम का शुभारंभ चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल एवं सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा की अध्यक्षता में व वार्ड पार्षद कुमारी पप्पी की सहायता से सम्पन्न हुआ। स्वास्थ्य शिविर में लगभग 188 मरीजो का उपचार किया गया और साथ ही नेत्र जांच कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एफ. एन. सागर लकड़ा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आयुश्री रॉय व चलित चिकित्सा इकाई के कर्मचारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पूजा मेश्राम, जी.डी. हुसैन, पूर्णिमा तिवारी, रजनीश कुमार, बिलाल अहमद, सुनीता, जितेन्द्र कुमार,नरेन्द्र कुमार मितानिन दूर्गा ,सावित्री उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com