नाम बैकुंठ सड़कें यम का द्वार, NH 43 स्विमिंग पूल व धान के खेत में तब्दील…
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के “प्रगति का हाईवे” की कोरिया ज़िले में दुर्गति…
शासन प्रशासन को मुंह चिढ़ा रही हैं ज़िला मुख्यालय की सड़कें, भाजयुमो ने खोला मोर्चा…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कहने को तो कोरिया ज़िला मुख्यालय का नाम बैकुंठपुर है लेकिन वाहन चालकों व राहगीरों के लिए इन दिनों नेशनल हाईवे व शहर की सड़कें यम का द्वार साबित हो रही हैं। नियमित रखरखाव व मरम्मत ना होने से शहर के अंदर से गुजरने वाला NH 43 स्विमिंग पूल व धान के खेत में तब्दील हो चुका है। वाहन चालक खासकर महिलाएं व बच्चे आये दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। लेकिन कोई इनकी सुध नही ले रहा है। ये खस्ताहाल सड़के शासन-प्रशासन को मुंह चिढ़ा रही हैं।
कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े द्वारा गत समयसीमा की बैठक में इस विषय पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए एनएच व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को शीघ्र सड़क मरम्मत के निर्देश दिए गए थे। किंतु अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी। व कलेक्टर की फटकार का उन पर कोई असर नही हुआ। इसके बाद ज़िला मुख्यालय की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण को लेकर अब भाजयुमो ने मोर्चा खोल दिया है। जिसके तहत गुरुवार को भाजयुमो बैकुण्ठपुर मण्डल के द्वारा एनएच 43 के सुधार एवं नवीनीकरण के लिए एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन किया गया।
विदित हो कि कोरिया जिला बने लगभग 23 साल होने को हैं, लेकिन जिला मुख्यालय के अनुरूप बैकुंठपुर में आज तक ना तो सड़कें बन पाई हैं और नाही सड़कों का चौड़ीकरण हो सका है। जबकि इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा गत अप्रेल माह में लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की जा चुकी है। इस कार्य को प्रारंभ करने के लिए कोई भी पहल नही कर रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के “प्रगति का हाईवे” की कोरिया ज़िले में दुर्गति हो चली है।
जिससे शहर की बदहाल सड़के जिला मुख्यालय की शान में क़सीदे गढ़ रही हैं। खरवत रेलवे फाटक से लेकर ओड़गी नाका बैकुंठपुर होते हुए जिन्दर ढाबा जमगहना तक सड़क की हालत जर्जर हो चली है। राहगीर व वाहन चालक जान हथेली पर लेकर इन सड़कों पर आवागमन कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो स्थानीय व्यापारियों व छुटभैये नेताओं का असहयोग सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधक बन रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को सूरजपुर की तर्ज़ पर कार्यवाही करते हुए शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराना चाहिए। जिससे कि लोगों को बदहाल सड़कों व ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके। सड़क की मरम्मत व निर्माण नही होने से अब लोगों का गुस्सा शासन-प्रशासन पर फूटने लगा है। इसका खामियाजा जिला प्रशासन को विरोध प्रदर्शन के रूप में व नगरीय प्रशासन व अन्य आगामी चुनावों में राजनीतिक दलों को झेलना पड़ सकता है।
इसी तारतम्य में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा बैकुण्ठपुर मण्डल के द्वारा मुख्यालय के नेशनल हाईवे एनएच 43 की दुर्दशा को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन प्रशासन किया गया व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। खस्ताहाल सड़क को लेकर युवा मोर्चा बैकुण्ठपुर द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल के आवाहन पर बैकुण्ठपुर से होकर गुजरने वाले मुख्य मार्ग एनएच 43 के सुधार एवं नवीनीकरण को लेकर बैकुण्ठपुर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल एवं भाजयुमों युवाओं के नेतृत्व में सर्वप्रथम दिनांक-20 सितंबर सोमवार को ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर कोरिया को खराब सड़क को लेकर अवगत कराया गया था।
जिसके पश्चात जिला प्रशासन व एनएच द्वारा तुरन्त ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए खराब सड़क पर 40 एम एम गिट्टी एवं रेत डलवा कर अस्थाई रुप से सड़क मरम्मत के नाम पर लीपा पोती की गई, जो कि उसी शाम बारिश के पानी में बह गई। तथा गढ्ढों में सिर्फ गिट्टी ही शेष बची, जिसके उपरांत सड़क दुर्घटना होने की संभावना और बढ़ गई है। इसके उपरांत गुरुवार को पुनः युवा मोर्चा बैकुण्ठपुर के युवाओं द्वारा खस्ताहाल सड़क के नवीनीकरण एवं स्थाई सुधार को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन व पैदल मार्च शहर के पेट्रोल पंप से लेकर महाविद्यालय तक किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने कहा कि सड़के बहूत ही खराब हो चुकी है जगह-जगह गढ्ढे हैं। इसे सुधारने के लिए शासन प्रशासन को तुरन्त काम करना चाहिए। मण्डल अध्यक्ष ऋषभ जायसवाल ने कहा सड़क को लेकर अभी यह सांकेतिक प्रदर्शन था। अगर जल्दी से सड़क सुधारी नही गई तो युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा। इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, जिला मंत्री पंकज गुप्ता, भाजपा बैकुण्ठपुर मण्डल अध्यक्ष भानुपाल एवं मण्डल महामंत्री सुभाष साहु उपस्थित थे। एवं युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी व कार्यकता शारदा गुप्ता, हर्षल गुप्ता, प्रखर गुप्ता, आलेख नामदेव, कुणाल जायसवाल, आदर्श गौतम, सतेन्द्र राजवाड़े तथा बैकुण्ठपुर मण्डल से विकास दुबे, अनिल राजवाड़े, विशाल अग्रहरी, दीपक साहु, शिवम साहु, प्रकाश साहु, ऋषभ जैन, बबलु राजवाड़े, आशीष साहु, जय साहु, सुशील भाई, अनुग्रह लकड़ा, मंगलेश पाण्डेय, नवीन जायसवाल, महेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com