छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम आज बैकुंठपुर प्रवास पर…
राजीव भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पत्रकारों से करेंगे मुलाकात…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बुधवार को दो दिवसीय कोरिया प्रवास पर पहुंचे। बुधवार को मनेंद्रगढ़ पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्री मरकाम आज गुरुवार को ज़िला मुख्यालय बैकुंठपुर के दौरे पर रहेंगे। जहाँ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम आज गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे राजीव भवन (कांग्रेस भवन) बैकुंठपुर में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। तथा प्रेस कान्फ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू होंगे।
कल बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम मनेंद्रगढ़ पहुंचे। जहां क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम दो दिवसीय दौरे पर है। उन्होंने रात्रि विश्राम लेदरी रेस्ट हाउस में किया। जहां मनेंद्रगढ़ और भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही है। जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है तब से चारों तरफ भरपूर विकास हो रहा है सरकार की योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। हम सभी को एकजुट होकर ऐसे ही जनहित के कार्य करते रहना है।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com