बैकुंठपुर-कोरिया/ गोड़ रचनात्मक समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में शनिवार को गोड़ सपूत श्री महाराज शंकर शाह एवं कुवंर रघुनाथ शाह जी के 164 वें शहीद दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल उपस्थित हुए। जनपद पंचायत खड़गवां के समुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विधायक डॉ विनय जायसवाल ने आगामी दिवस में गोड़ समाज के कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने 30 लाख रुपए की लागत से सर्व आदिवासी समुदायिक भवन का निर्माण कराये जाने की घोषणा की। सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के सहयोग से उक्त भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा।