कोरिया बचाव मंच को मिला कांग्रेसियों का समर्थन…
संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव सहित वरिष्ठ कांग्रेसी बैठे धरने पर…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ कोरिया जिला को बचाने व विसंगति पूर्ण विभाजन लेकर गत 27 दिनों से चल रहे कोरिया जिला बचाव मंच का क्रमिक धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इस आंदोलन को विभिन्न राजनीतिक दलों व सभी समाज के लोगों से भरपूर समर्थन मिल रहा है। आंदोलन के 27 वें दिन संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव व कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी अनशन पर बैठे रहे। अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अपनी समस्यायों से अवगत कराते हुए अपनी प्रमुख मांगो को पूरा करने का आग्रह किया है।
विदित हो कि 25 मई 1998 में कोरिया जिले का गठन हुआ था। और 23 साल बाद 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले का विभाजन कर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को नया जिला घोषित किया गया। इससे कोरिया जिलावासियों में नाराजगी व्याप्त है और चिरमिरी व जनकपुर वासी अपने अपने स्तर पर वाजिब हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है। इसी क्रम में बैकुंठपुरवासियों द्वारा न्यु नगर पालिका परिषद के प्रांगण में क्रमिक अनशन जारी कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में 18 सितंबर दिन शनिवार को कोरिया बचाओ मंच के तत्वधान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इस रैली में बैकुंठपुर एवं आसपास के लोग उपस्थित थे।
कोरिया बचाव मंच के विरोध प्रर्दशन में लगातार व्यापारियों, चेम्बर, ब्राम्हण समाज, मुस्लिम समुदाय, देवरहा बाबा समिति, गायत्री परिवार, सर्व आदिवासी समाज सहित ग्रामीण अंचलों के साथ मंच को हर एक नागरिको सहित लोगों का समर्थन मिल रहा है। मंच की कोरिया जिले की विसंगतिपूर्ण विभाजन को दुरुस्त करने की प्रमुख मांग हैं। जिसमें बैकुंठपुर वन मंडल को कोरिया जिला में रहने दिया जाए। इस मांग में खड़गवां जनपद ब्लाक भी कोरिया जिले में शामिल रहने के लिए सर्व आदिवासी समाज ने भी अपनी मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौप चुके हैं। और उनकेे मांग का समर्थन खड़गवां जनपद पंचायत व इसके अंतर्गत आने वाले लगभग 46 ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर कोरिया जिले में ही शामिल रहने के लिए के प्रस्ताव दिया है। वहीं खड़गवां जनपद सदस्यों ने सामान्य सभा की बैठक में जनपद सदस्यों सहित जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष ने भी प्रस्ताव पारित कर कहा कि जनपद पंचायत खड़गवां को कोरिया जिले में रहने दिया जाए।
वही आज 27 वे दिन कोरिया के विभाजन के विरोध में कोरिया बचाओ मंच के बैनर तले बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव व जिला कांग्रेस कमेटी के कई महिला और पुरुष पदाधिकारी बैठे। इस धरने पर वरिष्ठ कांग्रेसी योगेश शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, बृजवासी तिवारी, प्रवीर भट्टाचार्य, शैलेंद्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, गणेश राजवाड़े, आशीष डवरे, सुरेंद्र तिवारी, रविशंकर राजवाड़े, रियाजुद्दीन, दीपक गुप्ता, राम कृष्ण साहू, यूसुफ इराकी, रियाज अहमद, दीपक गुप्ता, सौरभ गुप्ता, संगीता राजवाड़े, मनिजिन्दर कौर और आफताब अहमद के साथ शैलेश शिवहरे, बसंत रॉय, भानु पाल, सुभाष साहू, शैलेंद्र शर्मा, अमिताभ गुप्ता, संजय गुप्ता, धीरज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com