![](https://thedonnews.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210907-WA00542_resize_76.jpg)
रेल, कोयला खदान व क्षेत्र के विकास के लिये लड़नी होगी लम्बी लड़ाई: डॉ विनय…
बंद ट्रेनों को चालू करने विधायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, डीआरएम के नाम सौंपा ज्ञापन…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
कोरिया-/ चिरमिरी क्षेत्र की बंद सभी ट्रेनों को चालू करने की मांग को लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को चिरमिरी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना में विधायक डॉ. विनय के आह्वान पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी रेलवे स्टेशन पहुँचे। जहां स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
धरना स्थल पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि 15 दिनों के भीतर यदि चिरिमिरी से चलने वाली सभी ट्रेनें चालू नही हुई तो नगरवासी नागपुर जाकर सरगुजा एवं कोरिया से जाने वाले कोल परिवहन को रोक देंगे। आवश्यकता पड़ने पर अम्बिकापुर जबलपुर ट्रेन भी रोका जाएगा। डॉ. विनय ने आगे कहा कि वे पत्राचार पर ज्यादा विश्वास नही करते। एक दो बार पत्राचार करने के बाद वे सीधे एक्शन पर आते है। जब जन आंदोलन होता है तो सरकारों को जनता के सामने झुकना ही पड़ता है। श्री जायसवाल ने आगे कहा कि केंद्र की सरकार कोरोना का बहाना बनाकर रेल व रेलवे स्टेशनों का निजीकरण कर रही है। तथा आम जनता से जुड़ी छोटी छोटी ट्रेनों का संचालन बन्द कर रही है। जिसका सीधा असर इन ट्रेनों से आवागमन करने वाले छोटे व्यापारियों, कामगारों व मजदूरों पर पड़ रहा है। और उन्हें अपने जरूरी काम के लिए महंगी कीमतों पर निजी गाड़िया बुक कर काम चलाना पड़ रहा है। श्री जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि यह आंदोलन कांग्रेस का नही बल्कि चिरिमिरी की आम जनता का है। यदि आज की युवा पीढ़ी अब भी नही चेती तो उन्हें इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
डॉ. विनय ने आगे कहा कि चाहे जिला हो, रेल हो या नई कोयला खदानों की मांग, सभी के लिए लंबी लड़ाई लड़ने के लिए हमे तैयार होना पड़ेगा। तभी हम आने वाली पीढ़ी को बेहतर चिरिमिरी दे पाएंगे ।
आमसभा को चिरिमिरी नगर पालिक निगम की सभापति गायत्री बिरहा, वरिष्ठ नेता शंकर राव, वरिष्ठ महिला नेत्री बबीता सिंह, युवा नेत्री अदिति शाहीन पाराशर, युवा नेता राकेश श्रीवास्तव, मुश्ताक अहमद व अन्य लोगो ने भी संबोधित किया । इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में विधायक डॉ. विनय जायसवाल के साथ चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, गुरुवेज सिंह, प्रकाश मित्तल, युवा नेता प्रमोद सिंह, राकेश श्रीवास्तव, रज्जाक खान, गोपाल द्विवेदी, वाचस्पति दुबे, राणा दास, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, शिव महाराणा, विजय मेघानी, राकेश पाराशर, संजय गिरी, शिवानंद तिवारी सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे।
![](http://thedonnews.com/wp-content/uploads/2020/06/kamlesh.jpeg)
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com