16 सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ उतरा सड़कों पर, निकाली विशाल रैली…
आंदोलन को विधायक डॉ विनय ने दिया समर्थन, साथ में पहुंचे कलेक्टोरेट…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ मंगलवार को जिला सरपंच संघ द्वारा अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल रैली निकाली गयी। तथा पैदल यात्रा कर कलेक्टोरेट पहुंचे व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। सरपंच संघ के इस कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने भी शामिल अपना समर्थन दिया।
इससे पहले जिले भर से आये सरपंच, पंच और ग्रामीण प्रेमाबाग में एकत्रित हुए। वहां से 2 बजे विशाल रैली निकाल कर आपनी मांगो व अधिकार के नारे लगाते सभी पैदल यात्रा करते छिंददाण्ड स्थित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के साथ कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
सरपंच संघ ने अपने सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि सरगुजा संभाग में पेशा कानून लागू किया जाए। ग्राम पंचायतों के कार्यों में पुराने एसओआर को हटाकर नए एसओआर के तहत काम जाए। ग्राम पंचायत के लोगों को फौती नामांतरण बिना ग्रामसभा के अनुमोदन के नहीं किया जाए। ग्राम पंचायत में 20 लाख तक के निर्माण कार्य अन्य विभाग को नहीं दिया जाए। श्रद्धांजलि योजना के तहत रुकी राशि जारी की जाए। पंचायतों के निर्माण कार्य की सामग्री रेत गिट्टी मुरूम एवं खनिज संपदा में किसी का हस्तक्षेप ना हो। ग्राम पंचायत के विकास के लिए आंगनबाड़ी सहायिका, सहित कई पदों की नियुक्ति के लिए ग्राम सभा को अधिकार दिया जाए। सरपंचों का मानदेय 25 हजार किया जाए सरपंच निधि 5 लाख वार्षिक किया जाए। सरपंचों का सुरक्षा बीमा 25 लाख किया जाए। जनपद पंचायतों में लेखापाल का फेरबदल किया जाए। पंचों का मानदेय ढाई हजार किया जाए उनकी निधि 2 लाख की जाए। जिला अध्यक्ष द्वारा पंचायत के विकास कार्यों में सहयोग किया जाए ना कि बाधा डाला जाए। मनरेगा की सामग्री और मजदूरी का भुगतान तत्काल हो। जल जीवन मिशन में कार्य करने के पहले 40% राशि ग्राम पंचायत को दी जाए। ग्राम पंचायत विकास कार्यों में मिट्टी मुरूम सड़क का कार्य स्वीकृत किया जाए। जनपद पंचायत बैकुंठपुर में डिप्टी कलेक्टर कोटा कर जनपद सीईओ की पदस्थापना की जाए।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com