सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा को मिलेगी नई दिशा – गुलाब कमरो…
विधायक ने जलाशयों के जीर्णोद्धार और नहर की दी सौगात, अस्पताल का किया निरीक्षण…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
बैकुंठपुर/ गाँव-गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ सके, इसके लिए हमारी सरकार ने प्रदेश भर में सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर शिक्षा को एक नई दिशा देने का कारगर प्रयास किया है। अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा आज समय की मांग है। स्कूलों में अंग्रेजी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर नौनिहाल वैश्विक प्रतियोगिताओं में शामिल होकर सफलता का
परचम लहराएंगे। उक्त बातें सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान कही।
मंगलवार को विधायक कमरो अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जनकपुर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने शिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया एवं अपने अनुभव साझा किए। विधायक ने केक काटकर टीचर्स डे भी मनाया। इस अवसर पर बच्चों और विधायक ने एक-दूसरे को पुष्पगुच्छ भेंटकर आत्मीय अभिनंदन किया। विधायक ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने माता-पिता का सपना साकार करने आशीर्वाद प्रदान किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि रविप्रताप सिंह, कोटाडोल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, विनीत सिंह, लालसाय सिंह, बृजलाल, कमलेश यादव, संजीव गुप्ता, देवेंद्र पांडेय, राजकुमार पुरी, विमल हितकर सहित ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अस्पताल में मरीजों से मिल जाना स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल…
विधायक गुलाब कमरो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी वार्डों में भर्ती मरीजों एवं प्रसूताओं से इलाज, दवा, डॉक्टरों, स्टाफ एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही पोषण पुनर्वास केंद्र में महिलाओं को साड़ी वितरण किया। विधायक ने बीएमओ को मरीजों के बेहतर इलाज मुहैया कराने, संसाधन, उपकरणों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में आवश्यक सुझाव व दिशा निर्देश दिए।
जलाशयों के जीर्णोद्धार और नहर की दी सौगात…
विधायक ने शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का जायजा लेने के उपरांत 2 करोड़ 64 लाख की लागत से दो स्थानों पर जलाशयों के जीर्णोद्धार एवं नहर (केनाल) निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 1 करोड़ 32 लाख की लागत से ग्राम पंचायत लाखनटोला स्थित ग्राम तरतोरा जलाशय के जीर्णोद्धार एवं सीसी केनाल निर्माण का भूमि पूजन किया। इसी प्रकार उनके द्वारा 1 करोड़ 32 लाख की लागत से ग्राम पंचायत जोलगी स्थित ग्राम तरतोरा जलाशय के जीर्णोद्धार एवं सीसी केनाल निर्माण का भूमि पूजन किया गया। बता दें कि इससे दो पंचायत जोलगी व लाखनटोला के 82 किसानों को फायदा होगा। केनाल निर्माण से 165 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। अपने दो दिवसीय जनसम्पर्क अभियान के तहत विधायक कमरो ने ग्रामीणों से रूबरू व जन चौपाल लगाकर समस्याओं का त्वरित निराकरण की पहल करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर योजनाओं में भागीदारी निभाने की अपील की।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com