सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री कमरो ने हितग्राहियों को बांटे जाति प्रमाण पत्र और वन अधिकार ऋण पुस्तिका…
जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित किये जा रहे हैं शिविर…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज
बैकुंठपुर/ जल-जंगल-जमीन सहित हर तरह के स्थानीय संसाधनों पर स्थानीय समुदायों का अधिकार सुनिश्चित करना और उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उक्त बातें सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत केल्हारी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जाति एवं सामुदायिक और व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण शिविर के दौरान कही।
6 सितम्बर को जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित शिविर में विधायक श्री कमरो के मुख्य आतिथ्य में केल्हारी हाई स्कूल के सामने जाति एवं सामुदायिक, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 4 संकुलों केल्हारी, चरवाही, पसौरी एवं डिहुली के 341 छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, 291 निवास प्रमाण पत्र एवं 176 आय प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं 150 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र के साथ ऋण पुस्तिका तथा 19 कृषक हितग्राहियों को कृषि विभाग द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले में जाति प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिससे जनता को बेहद सुविधा हुई है।
6 सितम्बर को जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित शिविर में विधायक श्री कमरो के मुख्य आतिथ्य में केल्हारी हाई स्कूल के सामने जाति एवं सामुदायिक, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 4 संकुलों केल्हारी, चरवाही, पसौरी एवं डिहुली के 341 छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, 291 निवास प्रमाण पत्र एवं 176 आय प्रमाण पत्र वितरित किए गए। वहीं 150 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र के साथ ऋण पुस्तिका तथा 19 कृषक हितग्राहियों को कृषि विभाग द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले में जाति प्रमाण पत्र शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिससे जनता को बेहद सुविधा हुई है।
शिविर में वन अधिकार पत्र और ऋण पुस्तिका मिलने पर अपने खुशी का इजहार करते हुए सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में शासन-प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, एसडीएम नयन तारा सिंह तोमर सहित स्थानीय जनप्रतिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com