Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर( MCB) के नाम नोटिफिकेशन जारी… राज्य शासन ने कलेक्टर से मांगा प्रस्ताव, विधायक डॉ विनय ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई…

नवीन जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर( MCB) के नाम नोटिफिकेशन जारी…

राज्य शासन ने कलेक्टर से मांगा प्रस्ताव, विधायक डॉ विनय ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

कोरिया/चिरमिरी । बीते 2 सितम्बर दिन गुरुवार को राज्य शासन ने कलेक्टर कोरिया को शासकीय आदेश जारी कर नवीन जिले की स्थापना हेतु जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने की बात कही थी। जिसको लेकर कोरिया जिले के तेज तर्रार कलेक्टर श्री धावड़े द्वारा आदेश प्राप्ति के दूसरे दिवस 4 सितम्बर दिन शनिवार को नवीन जिले के अंतर्गत स्थापित सभी शासकीय कार्यालय, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत से पत्रचार् कर बिंदुवर नवीन जिले की स्थापना हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने का आदेश जारी किया गया है । श्री धावड़े ने अपने आदेश में नवीन जिला मनेंद्रगढ़/चिरमिरी/भरतपुर MCB दर्शाते हुए इसके नाम का उच्चरण किया गया जो आने वाले समय में इस नाम से जाना जाएगा ।

पुरे मामले की जानकारी देते हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने बताया कि इस बड़ी सौगात के लिए मै और मेरे पूरे विधान सभा का हर एक नागरिक राज्य के मुखिया के सदैव ऋणी रहेंगे । राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल हमारे लोकप्रिय और एक किसान के पुत्र है जिन्हें जनता की हर छोटी बड़ी समस्याओं की हमेशा चिंता रहती है । जिन्होंने चिरमिरी के अस्तित्व की लड़ाई को इस बड़ी सौगात देकर एक सुनहरे भविष्य की ओर आगे बढ़ा दिया आपको बता दे छत्तीसगढ़ शासन ने नवीन जिले को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नाम से नोटिफिकेशन किया और आगे की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव एवम जानकारी मांगी गई । इस महत्वपूर्ण कार्य से चिरमिरी की जनता में हर्ष है और उनका विश्वास अपने मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस की सरकार पर और बढ़ता नजर आ रहा है शासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कलेक्टर कोरिया को निर्देशित किया गया है कि अब नया जिला एमसीबी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नाम से पहचाना जाएगा राज्य के मुखिया ने चिरमिरी को उसका उचित सम्मान और हक देने का आश्वासन दिया है जिसको हम सभी मिल कर पूर्ण करेंगे । अब चिरमिरी का भविष्य उज्जवल होगा इस बड़ी सौगात से चिरमिरी.मनेंद्रगढ़.भरतपुर.खड़गवां की जनता हर्ष उल्लास के साथ ख़ुशी मना रही है ।

देखें नोटिफिकेशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button