तीन आईपीएस के प्रभार में फ़ेरबदल, रायपुर की कमान प्रशान्त अग्रवाल को…
रायपुर पुलिस अधीक्षक अजय यादव गये पीएचक्यू, बीएन मीणा होंगे दुर्ग एसपी…
कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़
रायपुर/ छत्तीसगढ़ की राजधानी में बनते बिगड़ते राजनैतिक समीकरण व अनिश्चितता के माहौल के बीच देर रात 3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। राजधानी रायपुर की कमान प्रशान्त कुमार अग्रवाल को सौंपी गई है।
जारी सूची के अनुसार रायपुर के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। दुर्ग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल को रायपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं बद्री नारायण मीणा को दुर्ग पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है।
देखें जारी सूची…
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com