थूकने के मामले में सियासत हुई गर्म कांग्रेस ने किया भाजपा का पुतला दहन…
अमर्यादित भाषा को सहन नहीं करेगा आदिवासी समाज:- गुलाब कमरो…
कमलेश शर्मा-डॉन-न्यूज़
कोरिया/ भाजपा के थूकने के मामले में प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर भाजपा की कड़ी निंदा कर विरोध जताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत रविवार को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के घड़ी चौक में युवक कांग्रेस व मनेंद्रगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण मनेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरों के नेतृत्व में नव गठित जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के पीडब्ल्यूडी तिराहा में दोपहर 2 बजे कांग्रेस जनों के द्वारा भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि भाजपा के नेता अपना होश खोकर विचलित हो गये है और अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। जबकि प्रदेश की कांग्रेस की भूपेश सरकर किसान, मजदूर, व आदिवासी हितैषी सरकार है। जो सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है। प्रदेश की भूपेश सरकार की कामकाज को देखते हुए भाजपा के लोग अपना होश खो बैठे हैं और अनर्गल अमर्यादित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। श्री कमरों ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार के द्वारा बेतहाशा महंगाई में वृद्धि की जा रही है ! अगर भाजपा के लोगों के थूक में इतना ही दम है तो वे केंद्र सरकार पर थूके॑ जिससे महंगाई धराशाई हो जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की अमर्यादित भाषा को छत्तीसगढ़ प्रदेश का आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। श्री कमरो ने कहा कि भाजपा के लोग मर्यादा में रहकर किसी शब्द का उपयोग करें अमर्यादित भाषा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।
पुतला दहन के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष राजेश साहू, जिला महामंत्री राम नरेश पटेल, जिला पंचायत सभापति उषा सिंह करियाम, नपउपाध्यक्ष राजाराम कोल, महिला कांग्रेस ग्रामीण की अध्यक्ष सुचित्रा दास, रुकमणी खोबरागडे, शोभना वर्मा, रोमा चटर्जी, ज्योति मजूमदार, ममता, समीना खातून, हारून मेमन, नागेंद्र जयसवाल, छोटे लाल वर्मा, राधे मिश्रा, राजेश सिंह, शुद्धूलाल वर्मा, राकेश यादव, अशोक गुप्ता डब्बू, गिरधर जायसवाल, अनिल प्रजापति, शिव यादव, रवि जैन, अंकुर सिंह, बबुआ, पप्पू हुसैन, इमरान खान टंटू, आसिफ अंसारी, युसूफ इराकी, अमित पुरी हैप्पी सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनप्रातिनिधि व कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वही रविवार की शाम जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में युवा कांग्रेस की एक बैठक राजीव भवन में रखी गयी। जहाँ संगठन की कार्यकारिणी विस्तार व बैठक के पश्चात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह व युवा कांग्रेस कोरिया जिलाध्यक्ष संजीव सिंह काजू के नेतृत्व में युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण द्वारा भाजपा की डी. पुरदेश्वरी के तथाकथित बयान पर घड़ी चौक पर पुतला दहन किया गया व जमकर नारेबाजी की गई ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव योगेश शुक्ला जी, दीपक गुप्ता, विनोद शर्मा, आशीष डबरे , राकेश जायसवाल, सूरजपुर जिला अध्यक्ष जफर हैदर, अविनाश यादव, बैकुंठपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव वेंकटेश सिंह, सोशल मीडिया समन्वयक राम सजिला यादव, युवा कांग्रेस जिला महासचिव नागेश्वर यादव, लवकेश साहू, पप्पू साहू, विजेंद्र मानिकपुरी, शुभम तिवारी, हैप्पी वधावन, सदाशिव बारिक, मनीष बजाज, लाल दास महंत, रॉकी झा, शिवम साहू, देवेंद्र सिंह, अतुल सिंह पुनीत, महेश, वसीम खान, नितिन सिंह, छबि शंकर, रंजन सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
Kamlesh Sharma is a well-known Journalist, Editor @http://thedonnews.com/ Cont.No.- 8871123800, Email – Ks68709@gmail.com