Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सलबा पहुंचा 7 जंगली हाथियों का दल… कान्दाबारी के जंगल में जमाया डेरा, वन अमला सतर्क…

जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सलबा पहुंचा 7 जंगली हाथियों का दल…

कान्दाबारी के जंगल में जमाया डेरा, वन अमला सतर्क…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज

बैकुंठपुर/ कोरिया वन मंडल अंतर्गत बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र में बीती रात 7 जंगली हाथियों का दल पहुंचा। जो कि जिला मुख्यालय से सटे ग्राम सलबा के कांदाबारी के जंगल में विश्राम कर रहा है। वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर के अंतर्गत 7 हाथियों का यह दल कई दिनों से विचरण कर रहा है। सोमवार की रात्रि लगभग 9 बजे हाथियों के दल ने ग्राम बिशुनपुर में नेशनल हाइवे 43 को पार किया। इसके बाद वे मनसुख होते हुये सलबा पहुंचे।

हाथियों के आमद की खबर मिलने पर बैकुंठपुर रेंज ऑफिसर अखिलेश मिश्रा विभागीय अमले के साथ मौके पर उपस्थित रहे। वन विभाग के अमले ने हाथियों से सतर्क रहने एवं किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करने की हिदायत ग्रामीणों को दी है। इसके पहले ग्राम तर्रा बसेर में रविवार की रात सात हाथियों का दल पहुंचा था। जहां हाथियों ने ग्राम पंचायत बसेर में दो घर तोड़ते हुए धान व मक्के की खड़ी फसलों को भी नुकसान पहुंचाया था। सोमवार की शाम हाथियों का दल बैकुंठपुर रेंज के केतकी झरिया पहुंचा। जहाँ से हाथियों का मूवमेंट देर रात सोनहत के ग्राम तर्रा बसेर की ओर बढ़ गया। जहां दशरथ व भारत सिंह के कच्चे घराें को नुकसान पहुंचाने के बाद किसान मैनप्रताप के करीब एक एकड़ में लगी धान फ़सल को नुकसान पहुंचाया है। ग्राम तर्रा बसेर के बाद हाथी सोमवार की देर रात बिशुनपुर, मनसुख होते हुए सलबा पहुंचे। जहां वे कान्दाबारी के जंगल मे डेरा डाले हुए हैं। हाथियों की आमद के बाद से वन विभाग हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और लोगों को उनसे दूर रहने की अपील कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button