Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

कोरिया बचाव मंच के धरना को समर्थन दिया संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव व पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने… आंदोलन 8 वें दिन लगातार जारी’ बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, कहा हक मिलना चाहिए…

कोरिया बचाव मंच के धरना को समर्थन दिया संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव व पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने…

आंदोलन 8 वें दिन लगातार जारी’ बड़ी संख्या में पहुंची महिलाएं, कहा हक मिलना चाहिए…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ कोरिया जिले के विसंगति पूर्ण विभाजन के विरोध व हक की वाजिब लड़ाई को लेकर कोरिया बचाओ मंच का लगातार आठवें दिन भी धरना प्रदर्शन व आंदोलन जारी है। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव तथा पूर्व केबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने धरना स्थल पर पहुंच अपना समर्थन दिया व अपने अपने विचार लोगों से साझा किए।

वहीं आज बड़ी तादाद में महिलाएं भी धरना स्थल पर पहुंची और उन्होंने भी धरना प्रदर्शन में शिरकत कर कहां की हम मनेंद्रगढ़ के जिला बनाने के विरोध में नहीं है। बल्कि कोरिया जिले को उसका वाजिब हक मिलना चाहिए। खड़गवां, सोनहत विकासखंड बैकुंठपुर में शामिल होने के साथ पूरा कोरिया वन मंडल भी इसी जिले में रहना चाहिए। जब तक परिसीमन कर न्याय नहीं किया जाएगा कोरिया वासियों का यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

आज धरना प्रदर्शन के दौरान श्रीमती मंजू जीवनानी, सुनीता कुर्रे जिपं सदस्य पटना, श्रीमती बबिता ग्वाले पटना, श्रीमती रेखा सिंह बैकुंठपुर, श्रीमती अर्चना गुप्ता पार्षद, श्रीमती धर्मवती राजवाडे बिशुनपुर, साही राजपूत चरचा, श्रीमती चुन्नी पैकरा जिपं सदस्य बचरा पोंडी, सविता नाविक जूनापारा, लक्ष्मी यादव बचरा पौड़ी, उर्मिला साहू बचरा पौड़ी, उर्मिला सिंह चर्चा सहित अनेक महिलाएं मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। इसके अलावा कोरिया बचाव मंच के संस्थापक शैलेश शिवहरे, कृष्ण बिहारी जायसवाल, भानु पाल, शैलेंद्र शर्मा, संजय गुप्ता, सुवेज अहमद नेपालू, शाहिद अशरफी, घनश्याम साहू, रमन गुप्ता, महेंद्र वैद, रमेश शिवहरे, जाकिर खान, रवि सिंह, जियाउल हक सहित अनेक लोगो ने आंदोलन में सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button