Top Newsकोरियाछत्तीसगढ़

पति–पत्नी के बीच वो की इंट्री, शंका पर पत्नी ने पति के साथ खेला खूनी खेल… सिटी कोतवाली ने सुलझाई कत्ल की गुत्थी, ग्राम सारा की घटना, पत्नी गिरफ्तार…

पति–पत्नी के बीच वो की इंट्री, शंका पर पत्नी ने पति के साथ खेला खूनी खेल…

सिटी कोतवाली ने सुलझाई कत्ल की गुत्थी, ग्राम सारा की घटना, पत्नी गिरफ्तार…

कमलेश शर्मा-द-डॉन-न्यूज़

बैकुंठपुर/ प्रेम विवाह के बाद पति–पत्नी के बीच वो की इंट्री होने की शंका पर पत्नी ने पति के साथ खूनी खेल खेलते हुए सोये हुये पति की नृशंस हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली बैकुंठपुर की टीम ने कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला ग्राम सारा-गदबदी का है। आज दिनांक 30/08/2021 को बैकुंठपुर टीम को मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सारा में भूपेंद्र राजवाड़े को उसकी पत्नी ने सिर में धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी है। जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कोरिया एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा एसपी कोरिया के निर्देश पर तत्काल उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। ग्राम सारा पहुंचने पर वहां उपस्थित लोगों से पूछताछ की गई जिसमें प्रार्थी राजेंद्र प्रसाद राजवाड़े (मृतक के पिता) ने बताया कि “आज सुबह जब मैं भूपेंद्र के घर आया तब देखा की भूपेंद्र मृत अवस्था में खाट पर आंगन में पड़ा है, तब मैंने बाकी परिवार को बताया। उस दौरान मृतक भूपेंद्र की पत्नी अनुराधा घर पर नहीं मिली कुछ समय बाद मृतक का रिश्तेदार सत्यनारायण राजवाड़े आया और बताया कि रास्ते मे भूपेंद्र की पत्नी मिली थी उसके द्वारा पूछने पर बताई की भूपेंद्र के द्वारा दूसरी पत्नी रखने की बात पर झगड़ा हुआ था इसी बात को लेकर गुस्से में वो अपने पति की सीलपत्थर व टांगी से सिर में मारकर हत्या कर दी है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपिया अनुराधा की पतासाझी किया गया। आरोपिया ग्राम सारा के हाई स्कूल के पास मिली, पूछताछ करने पर वह बताई की उसका भूपेंद्र रजवाड़े के साथ प्रेम विवाह 2014 में हुआ था, एवं हम दोनों को डेढ़ साल की एक बच्ची है,परिवार से दोनों अलग रहते हैं मृतक भूपेंद्र 5-6 माह पहले चांदनी बिहार पुर काम करने गया था और 15- 20 दिन में घर आना-जाना करता था। दिनांक 20.08.2021 को वह काम करके वापस घर आया, भूपेंद्र किसी अन्य महिला से मोबाइल में बात करता था इसी बात पर हम दोनो में हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता था। दिनांक 29.08.2021 को इसी बात को लेकर दोनों के बीच पुनः लड़ाई-झगड़ा हुआ, भूपेंद्र द्वारा उसके साथ मारपीट भी किया गया। जब रात्रि में भूपेंद्र बाहर आंगन में सो रहा था तो वह गुस्से में आकर मौका देखकर उसके सिर पर सिलपत्थर से मारी बाद में जिंदा है सोचकर टांगे से मारी, जिससे भूपेंद्र की मृत्यु हो गई आरोपिया के बताए अनुसार हत्या करने में प्रयोग सिलपत्थर टांगी जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button